पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले एनडीए (NDA) में सीट बंटवारे को लेकर चल रही लंबे समय से चली आ रही कवायद अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। सूत्रों के मुताबिक जदयू को 102, भाजपा को 101, लोजपा (रामविलास) को 24, हम (Hindustani Awam Morcha) को 10 और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) को 6 सीटें मिलने की संभावना है। अगर सब कुछ तय अनुसार रहा तो एनडीए आज सीट बंटवारे का आधिकारिक ऐलान कर सकता है।

दिल्ली में एनडीए की अहम बैठक

आज सुबह 11 बजे दिल्ली स्थित जेपी नड्डा के आवास पर बिहार बीजेपी कोर ग्रुप की अहम बैठक बुलाई गई है। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। इसमें बिहार के चुनाव प्रभारी धमेंद्र प्रधान, संगठन प्रभारी विनोद तावड़े, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और कोर ग्रुप के अन्य सदस्य शामिल होंगे। इस बैठक में विधानसभा चुनाव के लिए सीट वितरण,टिकट चयन और प्रचार रणनीति पर अंतिम चर्चा की जाएगी। पार्टी सूत्रों के अनुसार शाम तक यह तस्वीर साफ हो जाएगी कि किस दल को कितनी सीटें मिलेंगी।

मान-मनौव्वल के बाद बने समीकरण

पिछले तीन दिनों से दिल्ली में एनडीए के घटक दलों के बीच लगातार बैठकों का दौर चल रहा था। इसी सिलसिले में शुक्रवार को चिराग पासवान और नित्यानंद राय के बीच आधे घंटे की अहम मुलाकात हुई। बैठक के बाद चिराग ने कहा सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत अंतिम दौर में है। जहां मेरे प्रधानमंत्री मोदी हैं, वहां मुझे अपने सम्मान की चिंता करने की जरूरत नहीं। उनके इस बयान के बाद यह लगभग स्पष्ट हो गया कि लोजपा (रा) और भाजपा के बीच बनी खींचतान अब समाप्त हो चुकी है और सीट बंटवारे पर सहमति बन गई है।

NDA में सबकुछ पॉजिटिव

शुक्रवार को दिल्ली में हुई एनडीए की बड़ी बैठक के बाद भाजपा के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने कहा कि गठबंधन के भीतर सबकुछ सकारात्मक माहौल में चल रहा है। वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा आज शाम तक एनडीए के बीच सीटों का बंटवारा फाइनल हो जाएगा। इसके बाद औपचारिक घोषणा की जाएगी और सभी दल अपने उम्मीदवारों के नाम जारी करेंगे। उन्होंने दावा किया कि NDA की एकजुटता पहले से ज्यादा मजबूत है और बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने जा रही है।

इसे भी पढ़ें: बिहार चुनाव 2025 : NDA में सीट शेयरिंग फाइनल! आज हो सकता है औपचारिक ऐलान, जेडीयू में शामिल होंगे अरुण कुमार, देखें किस पार्टी को कितनी मिली सीटें

अरुण कुमार जदयू में शामिल होंगे

इधर बिहार की राजनीति में एक और अहम हलचल देखने को मिलेगी। समता पार्टी के समय नीतीश कुमार के करीबी रहे पूर्व सांसद डॉ. अरुण कुमार आज अपने बेटे ऋतुराज कुमार के साथ जदयू में शामिल होंगे। अरुण कुमार ने कहा कि वे स्वयं चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन उनका बेटा जदयू के टिकट पर जहानाबाद, अरवल या घोषी से मैदान में उतर सकता है।

क्या है सीट बंटवारे की संभावित रूपरेखा?

243 सीटों वाले बिहार विधानसभा चुनाव में NDA का संभावित फॉर्मूला इस प्रकार माना जा रहा है

JDU: 102 सीटें

BJP: 101 सीटें

LJP (Ram Vilas): 24 सीटें

HAM: 10 सीटें

RLM: 6 सीटें

यह फॉर्मूला जदयू और भाजपा के बीच लगभग बराबर साझेदारी को दर्शाता है, जिससे दोनों दलों को समान अवसर मिलेगा।आज हो सकता है बड़ा ऐलानराजनीतिक हलकों में चर्चा है कि दिल्ली में चल रही बैठकों के बाद शाम तक NDA सीट बंटवारे की औपचारिक घोषणा कर देगा। इसके बाद प्रत्येक दल अपने-अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करेगा और चुनावी रफ्तार और तेज हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: दो बार के सांसद अजय निषाद की बीजेपी में वापसी, पत्नी ने भी ली सदस्यता, 2024 में कांग्रेस से लड़ा था चुनाव