पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच भोजपुरी अभिनेता और भाजपा नेता पवन सिंह ने चुनाव लड़ने से साफ इनकार कर दिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर स्पष्ट किया कि उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ने के उद्देश्य से भाजपा में शामिल नहीं हुए हैं और न ही वे इस बार चुनाव लड़ना चाहते हैं।
पवन सिंह का बड़ा बयान
पवन सिंह ने अपने पोस्ट में लिखा- “मैं पवन सिंह अपने भोजपुरीया समाज से बताना चाहता हूं कि मैं बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी ज्वाइन नहीं किया था और नाहीं मुझे विधानसभा चुनाव लड़ना है। मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं और रहूंगा।”
‘मैंने चुनाव लड़ने के लिए BJP ज्वॉइन नहीं किया था’
पवन सिंह ने इस बात पर भी जोर दिया कि उनका भाजपा में शामिल होना केवल पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में है, न कि उम्मीदवार बनने के लिए। इस बयान से उनके राजनीतिक करियर को लेकर उठ रहे सवालों पर विराम लग गया है।
भोजपुरी अभिनेता से नेता बने पवन सिंह ने अपने समर्थकों को विश्वास दिलाया है कि वे पार्टी के प्रति समर्पित रहेंगे, लेकिन विधानसभा चुनाव 2025 में भाग नहीं लेंगे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें