कुंदन कुमार/पटना। बिहार में आज कौन-कौन से बड़े कार्यक्रम होंगे। कौन सी पार्टी के बड़े नेता प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। इन सभी की जानकारी आप तक हम पहुंचा रहे हैं। वहीं, प्रदेश में आज कहां-कहां कार्यक्रम होंगे, ये सभी जानकारी आप तक हम रोज पहुंचाएंगे, तो प्रदेश की सभी गतिविधियों को जानने के लिए पढ़ते रहे लल्लूराम डॉट कॉम।
आज के कार्यक्रम
एनडीए प्रत्याशी घोषणा
आज सुबह 11 बजे दिल्ली में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए एनडीए अपने प्रत्याशियों की घोषणा करेगा। सभी घटक दलों के प्रमुख नेता प्रेस वार्ता में मौजूद रहेंगे। लंबे इंतजार के बाद आज उम्मीदवारों की सूची सामने आने वाली है, जिससे राजनीतिक हलकों में उत्सुकता बढ़ गई है।
इंडिया गठबंधन बैठक
आज तेजस्वी यादव के आवास पर इंडिया गठबंधन की अहम बैठक होगी। बैठक सुबह 11 बजे से शुरू होगी जिसके बाद दोपहर में कभी भी प्रत्याशियों की घोषणा की जा सकती है। इस बैठक में सीट बंटवारे और रणनीति को अंतिम रूप देने पर चर्चा होगी।
जदयू कार्यालय में बैठक
आज जदयू कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में प्रत्याशियों की बैठक होगी। यह बैठक दोपहर 3 बजे से शुरू होगी जिसमें सभी उम्मीदवार शामिल होंगे। चुनावी तैयारियों, बूथ प्रबंधन और प्रचार अभियान को लेकर विस्तृत चर्चा की जाएगी।
सुभासपा की प्रेस कॉन्फ्रेंस
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) आज 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अरविंद राजभर इस दौरान मौजूद रहेंगे। सम्मेलन में संगठनात्मक मुद्दों और आगामी चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण घोषणाएं की जा सकती हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें