नई दिल्ली. बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। तमाम दलों ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी बीच, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव के ‘हर घर में एक सरकारी नौकरी’ देने के वादे पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कड़ा हमला बोला है।
दिल्ली पहुंचे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने तेजस्वी यादव पर तीखा पलटवार करते हुए उनके बयान को “झूठा” और “असंभव” करार दिया। मौर्य ने कहा, तेजस्वी यादव ने एक असंभव वादा किया है। उनका यह बयान पूरी तरह खोखला है। जनता को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है।केशव मौर्य ने तेजस्वी यादव और उनके परिवार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, तेजस्वी यादव को नौकरी की बात करते समय यह नहीं भूलना चाहिए कि उनके परिवार पर ‘जमीन के बदले नौकरी’ देने का आरोप है। पहले उसे तो जवाब दें।
मौर्य ने दावा किया कि बिहार की जनता एनडीए (NDA) के साथ मजबूती से खड़ी है और आने वाले चुनाव में एनडीए को भारी बहुमत मिलेगा। उन्होंने कहा, बिहार में एनडीए पूरी तरह एकजुट है। हम वहां भारी जीत हासिल करने जा रहे हैं। जनता फिर एक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए पर भरोसा जताएगी।
गौरतलब है कि तेजस्वी यादव ने हाल ही में एक रैली में एलान किया था कि अगर उनकी सरकार बनती है, तो हर घर से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाएगी। उनके इस वादे ने सियासी गलियारों में खलबली मचा दी है और चुनावी बहस का केंद्र बन गया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें