कुंदन कुमार/पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर हलचल तेज हो गई है। तीन दिनों तक चली लगातार बैठकों और मंथन के बाद जहां बीजेपी और चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) के बीच सहमति बनती दिख रही है, वहीं राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा अब नाराज होते नजर आ रहे हैं।
वार्ता अभी पूरी नहीं हुई है
शनिवार सुबह उपेंद्र कुशवाहा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट डालकर राजनीतिक हलचल बढ़ा दी। उन्होंने लिखा- ”इधर-उधर की खबरों पर मत जाइए, वार्ता अभी पूरी नहीं हुई है। इंतजार कीजिए…! इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मीडिया में चल रही खबरें प्लांटेड हैं और ऐसा करना धोखा और छल है। उनके इस बयान से साफ है कि वे मौजूदा सीट बंटवारे से खुश नहीं हैं। सूत्रों के मुताबिक, एनडीए में कुशवाहा की पार्टी को 6 सीटें मिलने की संभावना है जबकि उन्होंने 20 सीटों की मांग की थी।
दिल्ली में बीजेपी और लोजपा की अहम बैठकें
एनडीए के भीतर जारी चर्चाओं के बीच शनिवार को दिल्ली में दो महत्वपूर्ण बैठकें बुलाई गई हैं।
सुबह 11 बजे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर बिहार बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक शुरू होगी। इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी के चुनावी प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े और बिहार के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।
इस बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर टिकट बंटवारे और रणनीति पर विस्तार से चर्चा होगी। माना जा रहा है कि आज के मंथन के बाद सीट शेयरिंग की औपचारिक घोषणा हो जाएगी।
लोजपा (रामविलास) की संसदीय बोर्ड की बैठक
दूसरी ओर लोजपा (रामविलास) की संसदीय बोर्ड की बैठक भी आज दिल्ली में होगी। पहले यह बैठक शुक्रवार को प्रस्तावित थी, लेकिन बीजेपी के साथ सीटों को लेकर स्पष्टता न होने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।
NDA में सब कुछ पॉजिटिव
बैठक के बाद बीजेपी के प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े ने कहा कि एनडीए में सब कुछ सकारात्मक चल रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि सभी घटक दल मिलजुलकर चुनाव लड़ेंगे और बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने भी मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज शाम तक एनडीए में सीटों का बंटवारा फाइनल हो जाएगा। उसके बाद हर दल अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेगा।
संभावित सीट बंटवारे की रूपरेखा
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिहार एनडीए में सीटों का बंटवारा कुछ इस तरह तय हुआ है, इसमें से- जेडीयू 102 सीटें, बीजेपी 101 सीटें, लोजपा (रामविलास) 24 सीटें, हम (हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा) 10 सीटें, राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) 6 सीटें मिलने की संभावना है। हालांकि, कुशवाहा इस फॉर्मूले से सहमत नहीं दिख रहे हैं और उनकी नाराजगी आगे गठबंधन की गणित को प्रभावित कर सकती है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें