पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर अब राजनीतिक हलचल तेज होती जा रही है। शनिवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पार्टी की एक इमरजेंसी बैठक बुलाई है। बैठक दोपहर 12 बजे राबड़ी देवी आवास, पटना में होगी। इसमें राजद के वरिष्ठ नेता सहयोगी दलों के प्रतिनिधि और कई विधायकों की मौजूदगी रहने की संभावना है। बैठक में सीट बंटवारे को लेकर अहम फैसला लिया जा सकता है।
राबड़ी आवास में सियासी मंथन
सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में न सिर्फ सीट शेयरिंग बल्कि चिराग पासवान और पशुपति पारस गुट को लेकर भी रणनीति तय होगी। पार्टी सूत्रों का कहना है कि बैठक में कुछ विवादित सीटों पर स्थिति साफ हो जाएगी और राजद जल्द अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकता है।
सूरजभान आज RJD में शामिल होंगे
इधर शनिवार को बाहुबली नेता सूरजभान सिंह अपने परिवार के साथ राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में शामिल होने जा रहे हैं। वे अपनी पत्नी वीणा देवी और भाई के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। तेजस्वी यादव खुद इन्हें पार्टी में शामिल कराएंगे।सूरजभान सिंह हाल के दिनों में तीसरे बड़े भूमिहार चेहरे हैं जो RJD से जुड़ने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि उनकी पत्नी वीणा देवी को मोकामा विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया जा सकता है। यह सीट लंबे समय से बाहुबली अनंत सिंह के प्रभाव वाले क्षेत्र के रूप में जानी जाती है। आरजेडी इस क्षेत्र में सूरजभान परिवार की पुरानी पकड़ को भुनाने की रणनीति बना रही है।
महागठबंधन में सीट बंटवारा लगभग तय
उधर महागठबंधन (Grand Alliance) में भी सीट बंटवारे की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। जानकारी के अनुसार आज इसकी औपचारिक घोषणा की जा सकती है। सूत्रों के मुताबिक तेजस्वी यादव दो विधानसभा राघोपुर और फुलपरास से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।
उम्मीदवार के नामों पर हुई चर्चा
शुक्रवार को राबड़ी आवास पर हुई RJD संसदीय दल की बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक के बाद विधायक भाई वीरेंद्र ने बताया हम सभी ने लालू यादव को अधिकृत किया है कि वे उम्मीदवारों पर अंतिम निर्णय लें। उनका फैसला हम सबके लिए सर्वोपरि होगा।
महागठबंधन के पक्ष में इस बार बिहार की हवा
इस बीच ओडिशा कांग्रेस अध्यक्ष भक्त चरण दास ने कहा कि बिहार में जनता का रुझान पूरी तरह महागठबंधन की ओर है। उन्होंने कहा लोग भाजपा-जदयू की जोड़ी से अब ऊब चुके हैं। बिहार में विकास रुका हुआ है और जनता अब बदलाव चाहती है। भक्त चरण ने आगे कहा जब राहुल गांधी संविधान और जनता की बात करते हैं तो लोग स्वाभाविक रूप से उनके साथ जुड़ते हैं। आने वाले चुनाव में बिहार में भारत गठबंधन की सरकार बनना तय है।