एक्ट्रेस तृषा कृष्णन (Trisha Krishnan) अक्सर अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहती हैं. एक्टर थलापति विजय और उनके रिश्ते को लेकर अफवाहें उड़ रही थीं. हालांकि अब एक खबर लोगों को हैरान कर रही हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि तृषा कृष्णन (Trisha Krishnan) एक व्यवसायी से शादी करने वाली हैं.

चंडीगढ़ के व्यवसायी से करने वाली हैं शादी!

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, तृषा कृष्णन (Trisha Krishnan) के माता-पिता चंडीगढ़ के एक व्यवसायी के साथ उनकी नई शादी के लिए राजी हो गए हैं. हालांकि अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं किया गया है. लेकिन इस खबर के सामने आने के बाद से चर्चाओं का बाजार गरम हो गया है. खबर तो ये भी है कि दोनों परिवार कथित तौर पर कई साल से एक-दूसरे को जानते हैं.

Read More – Kantara Chapter 1 Delhi Press Meet : एक्टर Rishab Shetty ने कहा- कांतारा में प्रकृति और इंसान के बीच संघर्ष की कहानी को हमने बड़े पर्दे पर दिखाया, बिना सोए 48 घंटे करते थे काम, अब हमारी नहीं ये आपकी फिल्म …

शादी को लेकर अभिनेत्री ने क्या कहा था?

बता दें कि तृषा कृष्णन (Trisha Krishnan) ने हाल ही में शादी को लेकर अपनी राय रखी थी. बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा – अगर उन्हें सही व्यक्ति मिले तो वह शादी करने को तैयार हैं. हालांकि उन्हें लगता है कि अभी सही समय नहीं आया है. जहां तक उनके माता-पिता की बात है, तो एक्ट्रेस ने अभी तक चुप्पी साध रखी है. अभी तक तृषा कृष्णन (Trisha Krishnan) न तो इन अफवाहों की पुष्टि की है और न ही खंडन किया है.

Read More – केंद्रीय पर्यावरण मंत्री Bhupender Yadav ने Rishabh Shetty से की मुलाकात, Kantara Chapter 1 के जरिए पर्यावरण जागरूकता के प्रयासों की सराहना …

तृषा कृष्णन का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो तृषा कृष्णन (Trisha Krishnan) जल्द ही रहस्य, रोमांच से भरी फिल्म ‘विश्वंभरा’ (Vishwambhara) में नजर आएंगी. इस फिल्म में एक्टर चिरंजीवी (Chiranjeevi) मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक एमएम कीरवानी ने तैयार किया है.