सूरत. खुद को यूएस की नामी कंपनियों का बायर बताकर शहर के हीरा व्यापारियों से हीरे मंगाने और भुगतान न करने की धोखाधड़ी करने के मामले में ईको सेल ने चार आरोपियों के पास से हीरे बरामद कर लिए हैं. गिरफ्तार चारों आरोपियों ने कुल 7 हीरे मंगाए, जिनकी कीमत लगभग 4.80 करोड़ रुपए है. भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया. आरोपियों ने रेपनेट वेबसाइट से हीरा बेचने वाली कंपनियों की जानकारी, पते, मोबाइल नंबर और डायमंड की डिटेल्स हासिल की. EXIMPEDIA.COM और अन्य साइट्स से अमेरिकी कंपनियों और उनके कर्मचारियों की फोटो व लोगो प्राप्त किया.

वर्चुअल नंबर और वाट्सएप अकाउंट बनाकर खुद को कंपनी का बायर बताया. व्यापारियों से हीरे खरीदे और 3-7 दिनों में भुगतान का वादा करके धोखाधड़ी की. हीरे दुबई, हांगकांग और बैंकोंक से मंगवाए, भुगतान न करके वर्चुअल नंबर बंद कर दिया. गिरफ्तार आरोपियों में नीकुंज भरतभाई आंबलिया प्रजापति, मितुलकुमार प्रेमजीभाई गोठी, अनुज दीपकभाई शाह और चेतन राजूभाई सागर शामिल हैं.