राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि- छिंदवाड़ा में बीमारी से नहीं बच्चों की गैर इरादतन हत्या हुई है। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से इस्तीफा मांगा और कहा कि-ड्रग कंट्रोलर पर भी एफआईआर हो। सीबीआई जांच हो कि देश में कोल्ड्रिफ कफ सीरप से कितने बच्चों की मौत हुई है। मप्र स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से 25 बच्चों की मौत हुई है। पिछले तीन महीने में अलग अलग जिलों में 150 बच्चों की मौत हुई है।
पूर्व विधायक के जन्मदिन पर भजन संध्या में मारपीटः वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस जांच में जुटी
मौत के बाद भी किसी का पोस्टमार्टम नहीं कराया
जीतू पटवारी ने कहा- महाराष्ट्र नागपुर ने 19 सितंबर 25 को मप्र स्वास्थ्य विभाग को रिपोर्ट भेजी थी, जिसमें विशेष बीमारी से मौत होने का जिक्र था, लेकिन इस रिपोर्ट पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया। 3 सितम्बर को पहले बच्चे की मौत हुई थी। मप्र स्वास्थ्य विभाग को पता लगने के बाद भी स्वास्थ्य मंत्री दशहरा मनाते रहे। 8 बच्चों की मौत के बाद भी किसी का पोस्टमार्टम नहीं किया गया। स्वास्थ्य मंत्री पूरी तरह गायब रहे। स्वास्थ्य मंत्री ने विभागीय मंत्रियों की बैठक तक नहीं ली।
बच्चों के हॉस्पिटल के बाहर कांग्रेस उपवास रखेगी
सोनू राणा नाम का व्यक्ति स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल कंपनियों से डील करवाता है। स्वास्थ्य मंत्री के साथ सोनू राणा का फोटो भी जारी किया। कहा- फोटो की जांच होना चाहिए। मप्र के हर जिले में बच्चों के हॉस्पिटल के बाहर कांग्रेस उपवास रखेगी। तमिलनाडु सरकार की भूमिका के सवाल पर बोले- आपके बस में हो तो तमिलनाडु के ड्रग कंट्रोलर को भी फांसी दे दो, ड्रग कंपनी के मालिक को भी फांसी दे दो।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें