देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने एक वीडियो शेयर करके भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है। हरीश रावत ने कहा कि मेरे उत्तराखंडी युवा साथियों..एक तरफ आप हो। जो एक अदद रोजगार चाहते हो। अपने परिवार के दुख-दर्द कम करना चाहते हो। प्रदेश की तरक्की में हाथ बंटाना चाहते हो।

युवाओं को उनकी औकात बताते हैं

हरीश रावत ने कहा कि दूसरी तरफ उत्तराखंड बीजेपी की चाल और चरित्र के सबसे बड़े चेहरे आपका माखौल उड़ाते हैं। युवाओं को उनकी औकात बताते हैं।युवा अपने मूल अधिकारों के लिए सड़क पर आते हैं। प्रदेश बीजेपी के सबसे बड़े नेता उनकी आवाज को अराजक और अनावश्यक बताते हैं।

READ MORE: मरीजों को बेहतर और समयबद्ध चिकित्सा सेवा मिलनी चाहिए… अस्पतालों के औचक निरीक्षण पर पहुंचे विभागीय सचिव, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

हरीश रावत ने आगे कहा कि सुन लो सत्ता के अहंकार की कुर्सी पर बैठे नेता जी…ये जो औक़ात है न। ये कुर्सी पर बैठकर नहीं, जनता के दिल में जगह बनाकर पाई जाती है। आज आप जिन उत्तराखंडियों को अपमानित कर रहे हो, वही कल 2027 में आपके सियासी गुरूर को तोड़ने का काम करेंगे।