बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) की बेटी राशा थडानी (Rasha Thadani) ने भी बॉलीवुड में एंट्री कर लिया हैं. राशा की पहली फिल्म में लोगों को उनका डांस काफी पसंद आया था. वहीं, अब हाल ही में राशा थडानी (Rasha Thadani) ने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वो अपनी मां रवीना टंडन (Raveena Tandon) की अलमारी से चीजें चुराती थीं.

मां की अलमारी से चोरी करती थीं राशा थडानी

बता दें कि राशा थडानी (Rasha Thadani) ने अपने एक इंटरव्यू में फैशन सेंस को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. बात करते हुए एक्ट्रेस ने बताया- मैं अपनी मां की अलमारी से चीजें चुराया करती थीं. मेरी सबसे बड़ी स्टाइल इंस्पिरेशन मेरी मां रवीना टंडन ही हैं. मुझे कैप्रीज ज्यादा पसंद नहीं हैं, मेरे लिए आराम सबसे जरूरी है. जिस चीज में आप सहज नहीं हैं, वो साफ दिखाई देती है, इसलिए आप जो भी पहनें, उसमें आत्मविश्वास से भरपूर रहें. मैं अपनी मां रवीना टंडन (Raveena Tandon) की अलमारी से 90 के दशक के सनग्लासेस और बेल्ट चुराती थीं.

Read More – Kantara Chapter 1 Delhi Press Meet : एक्टर Rishab Shetty ने कहा- कांतारा में प्रकृति और इंसान के बीच संघर्ष की कहानी को हमने बड़े पर्दे पर दिखाया, बिना सोए 48 घंटे करते थे काम, अब हमारी नहीं ये आपकी फिल्म …

अलमारी से चुराती थी ये चीजें

एक्टर राशा थडानी (Rasha Thadani) अक्सर अपने फैशन के लिए चर्चा में बनी रहती हैं. वो सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर करती रहती हैं. इस मां-बेटी की जोड़ी को लोग काफी पसंद करते हैं. अपनी पहली फिल्म ‘आजाद’ की रिलीज के बाद से वो लोगों को काफी पसंद आती हैं.

Read More – केंद्रीय पर्यावरण मंत्री Bhupender Yadav ने Rishabh Shetty से की मुलाकात, Kantara Chapter 1 के जरिए पर्यावरण जागरूकता के प्रयासों की सराहना …

राशा थडानी का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें, तो राशा थडानी (Rasha Thadani) ने इसी साल 17 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म ‘आजाद’ (Azaad) से डेब्यू किया था. इस फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn) और अमन देवगन (Aaman Devgan) भी नजर आए थे. वहीं, अब राशा थडानी (Rasha Thadani) के पास इस समय फिल्मों की लाइन लगी हुई है. वो जल्द ही फिल्म ‘लाइकी लाइका’ में नजर आएंगी, जो 2026 में रिलीज होगी.