राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। राजधानी भोपाल में पुलिस की पिटाई से डीएसपी के साले की मौत के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। इस वीभत्स घटना की शॉर्ट पोस्टमार्टम (पीएम) रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि मौत का सीधा कारण क्रूर मारपीट ही थी। रिपोर्ट के अनुसार, युवक को इतनी गंभीर चोटें आईं कि उसका पैंक्रियाज फट गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मारपीट में शामिल कांस्टेबल संतोष बामनिया और सौरभ आर्य को निलंबित कर दिया गया था। वहीं उन पर हत्या का केस भी दर्ज कर लिया गया है।
READ MORE: DSP के साले की पुलिस पिटाई से मौत! वीडियो वायरल; 2 आरक्षक निलंबित, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज
बता दें कि पिपलानी थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी सी सेक्टर में देर रात दोस्तों के साथ पार्टी कर रहे 22 वर्षीय बीटेक छात्र उदित गायके (बालाघाट DSP केतन अडलक के साले) को पुलिसकर्मियों ने बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला। घटना का पूरा ग्राफिक वीडियो CCTV में कैद हो गया है, जिसमें पुलिसकर्मी उदित को सड़क पर खड़ा कर डंडों से जमकर लाठियां बरसाते नजर आ रहे हैं। परिजनों का आरोप है कि पिटाई के बाद पुलिसवालों ने दोस्तों से 10 हजार रुपये की रिश्वत भी मांगी थी।
READ MORE: अस्पताल प्रबंधक पर दुष्कर्म का आरोप: नौकरी का झांसा देकर महिला को बनाया हवस का शिकार, पीड़िता ने थाने में दर्ज कराई FIR
घटना गुरुवार देर रात की है। उदित बेंगलुरु से तीन दिन पहले ही भोपाल लौटा था और कॉलेज के दस्तावेज लेने आया था। उसके पिता भेल में कर्मचारी हैं, जबकि मां एक स्कूल शिक्षिका हैं। दोस्तों के मुताबिक, वे इंद्रपुरी में पार्टी कर रहे थे। करीब डेढ़ बजे एक दोस्त उदित को घर छोड़ने जा रहा था, तभी गश्त पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका। उदित ने विरोध किया और सड़क पर ही डांस करने लगा, जिसके बाद दो कांस्टेबलों—संतोष बामनिया और सौरभ आर्य—ने उसे हिरासत में ले लिया। लेकिन, हिरासत के नाम पर शुरू हुई बर्बर पिटाई। CCTV फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक पुलिसकर्मी उदित को पकड़े हुए है, जबकि दूसरा दोनों हाथों से डंडे बरसा रहा है। पिटाई इतनी क्रूर थी कि उदित की नसें फट गईं और वह तड़पने लगा। शुरुआत में पुलिस ने मौत का कारण हार्ट अटैक बताया, लेकिन परिजनों के हंगामे और CCTV फुटेज के सामने आने के बाद सच्चाई उजागर हो गई।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें