Worldwide Release: 17 भाषाएं, 28 देश, भारत की पहली वर्ल्डवाइड रिलीज फिल्म कौन सी थी जानिये
बॉलीवुड में कई सारी ऐसी फिल्में बनी हैं जिन्होंने नया ट्रेंड सेट किया है. आज साउथ की फिल्में दुनियाभर में काफी अच्छा कलेक्शन कर रही हैं.
क्या आप जानते हैं कि भारत की पहली वर्ल्डवाइड रिलीज मूवी कौन सी थी और फिल्म का हाल बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा था.
जैसे आमिर खान की फिल्म दंगल को उसकी 2000 करोड़ से ज्यादा की कमाई के लिए याद रखा जाता है.
जैसे राज कपूर की फिल्म मेरा नाम जोकर को पहली ऐसी फिल्म के तौर पर याद रखा जाता है जिसमें एक नहीं बल्कि 2 इंटरवल्स थे.
वहीं आलम आरा फिल्म की बात करें तो इसे देश की पहली बोलती फिल्म के तौर पर याद रखा जाता है.
वहीं बात करे उस फिल्म की जिसे सबसे पहले दुनियाभर में रिलीज किया गया था. बहुत कम लोगों को ही इसका नाम पता होगा..
ये फिल्म थी दिलीप कुमार की और इसका नाम था आन. फिल्म साल 1952 में आई थी और हर तरफ छा गई थी.
फिल्म का निर्देशन महबूब खान ने किया था और ये फिल्म उस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म रही थी.
कई सालों तक ये रिकॉर्ड फिल्म के नाम रहा था. फिल्म 28 देशों में और 17 भाषाओं में रिलीज किया गया था.