वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के बयान पर आपत्तिजनक बयान दिया है. उन्होंने कांग्रेसियों को चाटने और काटने वाला बताते हुए कहा कि यही उनका चरित्र है, इसलिए उनकी ज्यादा विश्वसनीयता नहीं है.
यह भी पढ़ें : जामताड़ा के राजेश ने 2000 लोगों के खाते खाली किए, एक ही कंपनी के 1980 फोन नंबरों से किया ‘Game’

अजय चंद्राकर ने उमंग सिंघार के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एक ऐसा व्यक्ति, एक ऐसी पार्टी का सदस्य, जो दरबारी होते हैं, वो विष्णु देव सरकार पर आरोप लगाते हैं. जो जनता के दरबारी नहीं होते हैं.
उन्होंने कहा कि कांग्रेसी दिल्ली में जाकर एक परिवार को चाटते हैं, वही उनका संपूर्ण व्यक्तित्व होता है, और नीचे आकर एक-दूसरे को काटते हैं. यही कांग्रेस का चरित्र है, इसके सिवाय कोई दूसरा चरित्र नहीं है. इसलिए ऐसे व्यक्ति, चाहे वह नेता प्रतिपक्ष हो, के आरोपों की कोई विश्वसनीयता नहीं है.
दरअसल, उमंग सिंघार ने अपने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पीएम का असिस्टेंट और पर्ची वाला सीएम बताया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें