सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। नियुक्ति के महज सात महीने बाद ही ट्रांसफर किए गए रायपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केआर सोनवानी को हाईकोर्ट से राहत मिली है. हाईकोर्ट के आदेश के बाद डॉ. सोनवानी ने सीएमएचओ के तौर पर गुरुवार को ज्वाइनिंग के लिए आवेदन दिया है.
बता दें कि डॉ. सोनवानी ने विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव लड़ने के लिए पद से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने इस्तीफा वापस लेकर पुन: नौकरी ज्वाइन कर ली थी, लेकिन वे ड्यूटी पर नहीं आ रहे थे. परिस्थिति को देखते हुए सरकार ने उन्हें पद से हटाते हुए रायपुर जिला अस्पताल में अस्थि रोग विशेषज्ञ की जिम्मेदारी दी. वहीं 26 सितंबर को डॉ. मीरा बघेल को सीएमएचओ नियुक्त किया था.
डॉ. सोनवानी ने सरकार के इस आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी, जिस पर हाईकोर्ट ने सीएचएमओ से हटाने पर स्थगन दे दिया है. हाईकोर्ट के आदेश के बाद डॉ. सोनवानी ने ज्वाइनिंग बाबत लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव, स्वास्थ्य सेवाएं संचालक और रायपुर कलेक्टर को आवेदन देकर ज्वाइनिंग बाबत आवेदन दिया है.
डॉ. सोनवारी ने लल्लूराम डॉट कॉम से चर्चा करते हुए बताया कि पहले शासन के आदेश का पालन किया था, अब कोर्ट के आदेशानुसार फिर से उस पद पर ज्वाइन किया हूं. किसको कहां भेजना है, यह स्वास्थ्य विभाग तय करेगा. मैं आदेश का पालन कर रहा हूं.