हेमंत शर्मा, इंदौर। पुलिस की वर्दी पहने हुए एक सट्टेबाज का चेहरा सामने आया है। भंवरकुआं थाने में लंबे समय तक पदस्थ रहा पुलिसकर्मी दीपक रघुवंशी क्रिकेट सट्टे के नशे में इतना अंधा हो गया कि उसने आम लोगों से लाखों रुपए ठग लिए और उन्हें सट्टे में झोंक दिया। मामला तब खुला जब एक फरियादी ने बताया कि उसने दीपक को 20 लाख रुपए व्यापार के लिए दिए थे, लेकिन बाद में पता चला कि वह रकम क्रिकेट सट्टे में गंवा दी गई। जब lalluram.com ने दीपक से बात की, तो उसने खुद इस बात को कबूल किया कि उसने ये पैसे लिए और लिखापढ़ी भी करवाई थी।

किसी कमिश्नर या अधिकारी से नहीं डरता

जब उससे पूछा गया कि पैसे कहां लगाए, तो उसने बेशर्मी से कहा- “मुझे एक सूचना मिली थी, मैंने वहां पैसे लगा दिए… हां, क्रिकेट सट्टे में ही हार गया हूं।” दीपक ने यह भी कहा कि वह पैसे लौटाने के बजाय अब लोगों को धमकाने में लगा है। फरियादी ने नाम न उजागर करने की शर्त पर बताया- “दीपक कहता है कि पैसे गए तो गए, अब मेरे पास कुछ नहीं है। मैं पुलिस में हूं, किसी कमिश्नर या अधिकारी से नहीं डरता।”

टीआई और एएसआई तक को नहीं छोड़ा

जानकारी ये भी सामने आई है कि दीपक ने 5 से ज्यादा लोगों से लाखों रुपए लिए और अपने ही थाने के टीआई और एएसआई तक को नहीं छोड़ा, उनसे भी रकम ऐंठ ली। अब इस पूरे मामले ने पुलिस महकमे में भूकंप ला दिया है। इंदौर क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू कर दी है। न सिर्फ दीपक की करतूतों की, बल्कि इस बात की भी कि कौन-कौन से पुलिसकर्मी सट्टेबाजों से मिले हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक, जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि दीपक रघुवंशी के किन बड़े सटोरियों से कनेक्शन हैं और उनके जरिए वह सट्टे की जानकारी कैसे पाता था।

तो कानून नहीं सट्टा चलेगा

क्राइम ब्रांच की शुरुआती जांच में बड़े खुलासों की संभावना जताई जा रही है। माना जा रहा है कि यह अकेले दीपक का खेल नहीं, बल्कि पुलिस महकमे के भीतर जमे सट्टा नेटवर्क का हिस्सा हो सकता है। अब निगाहें पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह पर हैं, जिनसे शिकायत की जा चुकी है। माना जा रहा है कि जल्द ही दीपक रघुवंशी पर कड़ी कार्रवाई और बर्खास्तगी तय है।
यह मामला सिर्फ भ्रष्टाचार का नहीं, बल्कि वर्दी की आड़ में जनता के भरोसे की नंगी लूट है। अगर ऐसे पुलिसकर्मी सिस्टम में रहेंगे, तो कानून नहीं सट्टा चलेगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H