देहरादून. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत इन दिनों युवाओं के मुद्दे को खूब भुना रहे हैं. वे लगातार युवाओं को लेकर अपनी आवाज बलुंद कर रहे हैं. पेपर लीक मामले के बाद से वे इस मुद्दे पर और भी ज्यादा मुखर हैं और राज्य की धामी सरकार पर हमलावर बने हुए हैं. एक बार फिर इस मामले को लेकर उन्होंने राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया है.
हरीश रावत ने एक पोस्ट साझा किया है. जिसमें उन्होंन लिखा है कि ‘मेरे उत्तराखंडी युवा साथियों..एक तरफ आप हो. जो एक अदद रोजगार चाहते हो. अपने परिवार के दुख-दर्द कम करना चाहते हो. प्रदेश की तरक्की में हाथ बंटाना चाहते हो. वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड बीजेपी की चाल और चरित्र के सबसे बड़े चेहरे आपका माखौल उड़ाते हैं. युवाओं को उनकी औकात बताते हैं. युवा अपने मूल अधिकारों के लिए सड़क पर आते हैं. प्रदेश बीजेपी के सबसे बड़े नेता उनकी आवाज को अराजक और अनावश्यक बताते हैं.’
इसे भी पढ़ें : UKSSSC की स्नातक स्तरीय परीक्षा निरस्त : पेपर लीक मामले की जांच रिपोर्ट आने के बाद लिया गया निर्णय, जानिए अब कब होंगे एग्जाम
हरीश रावत ने आगे कहा कि ‘सुन लो सत्ता के अहंकार की कुर्सी पर बैठे नेता जी…ये जो औकात है ना ये कुर्सी पर बैठकर नहीं, जनता के दिल में जगह बनाकर पाई जाती है. आज आप जिन उत्तराखंडियों को अपमानित कर रहे हो, वही कल 2027 में आपके सियासी गुरूर को तोड़ने का काम करेंगे.’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें