गरियाबंद। छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ पुलिस और सीआरपीएफ को बड़ी सफलता मिली है. सुरक्षा बल के जवानों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को एक बार फिर नाकाम कर दिया है. गरियाबंद जिले के थाना शोभा अंतर्गत ग्राम रक्शापथरा के जंगल क्षेत्र में पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, कुकर, इलेक्ट्रिक स्विच, टैबलेट, इंजेक्शन और दवाइयां बरामद की गई हैं. इसका उपयोग कर नक्सली बड़ी नक्सल घटना (विस्फोट) को अंजाम दे सकते थे.

सूत्रों के अनुसार, यह क्षेत्र जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दक्षिण दिशा में स्थित है. यहां माओवादियों की उदंती एरिया कमेटी ने पुलिस पार्टी और ग्रामीणों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से आईईडी (IED) बनाने हेतु विस्फोटक सामग्री डंप कर रखी थी.

जानकारी के अनुसार, जवानों ने मुखबिर से मिली जानकारी के बाद 11 अक्टूबर 2025 को जिला पुलिस बल गरियाबंद की ऑपरेशन टीम ई-30, बीडीएस टीम और यंग प्लाटून 65 बटालियन सीआरपीएफ की संयुक्त टुकड़ी ने रक्शापथरा, कोसमबुड़ा और भालूपानी के जंगल-पहाड़ी इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया. सर्चिंग के दौरान बीडीएस टीम को एक पेड़ के पास पत्थरों के नीचे संदिग्ध डंप का पता चला. खुदाई करने पर सुरक्षित तरीके से छिपाए गए विस्फोटक, कुकर, मेडिकल सामग्री और दवाइयां बरामद की गईं.

पुलिस का कहना है कि यह बरामदगी नक्सलियों की विनाशकारी योजनाओं को नाकाम करने में एक बड़ी सफलता है. अभियान जारी है और आसपास के जंगल क्षेत्रों में सघन तलाशी की जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की नक्सली गतिविधि को रोका जा सके.