अविनाश श्रीवास्तव, सासाराम। आचार संहिता को लगे हुए आज पांच दिन हो गए हैं। लेकिन इसके बावजूद जिला प्रशासन की लापरवाही नजर सामने आ रही है। राजनीतिक दलों के द्वारा कई जगहों पर लगाए गए सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के पोस्टर अभी तक नहीं हटाया गया है। इस मामले में सबसे अधिक लापरवाह स्वास्थ्य विभाग है।
सासाराम के सदर अस्पताल परिसर में कई जगह स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के पोस्टर लगे हुए हैं। जिसमें स्वास्थ्य मंत्री के अलावा मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की तस्वीर भी लगी हुई है। सासाराम के सदर अस्पताल के M.C.H. बिल्डिंग में ही दर्जन भर से अधिक पोस्टर सरकारी योजनाओं के लगे हैं। लेकिन इस पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है।
बता दें की चुनाव की तारीखों का ऐलान करने के साथ ही आयोग ने 24 घंटे के अंदर सभी सरकारी भवनों से राजनीतिक दलों से संबंधित पोस्टर हटाने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद जिले में खुलेआम लापरवाही देखने को मिल रही है। इस संबंध में सासाराम के सिविल सर्जन डॉ. मणिराज रंजन ने बताया कि, अगर कहीं इस तरह के बैनर पोस्टर छूट गए हैं, तो उसे हटा दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- हत्या या हादसा? मोतिहारी में सड़क किनारे युवक का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें