बागपत. जिले में ट्रिपल मर्डर की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. मस्जिद में रहने वाले मौलाना परिवार को बड़ी बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया है. महिला और 2 बच्चों की लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. घटना की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- UP में महिलाओं पर ‘बेलगाम’ जुल्म! दरिंदे ने खेत में खींचकर किया रेप, मारपीट कर महिला को दी जान से मारने की धमकी, झूठे हैं सुरक्षा के दावे?
बता दें कि पूरा मामला गांगनौली गांव का है. जहां मौलाना इब्राहीम और उनका परिवार मस्जिद में रहता था. मौलाना मस्जिद में धार्मिक शिक्षा देने का काम करते थे. जिस वक्त मौलाना की पत्नी और दो बच्चों की हत्या हुई, उस वक्त मौलाना किसी काम से गांव के बाहर गए हुए थे. घटना की जानकारी तब लगी, जब बच्चे मस्जिद में पढ़ने के लिए पहुंचे और बच्चों ने खून से लथपत तीनों की लाश देखी.
इसे भी पढ़ें- UP में ‘बहरी’ सरकार, ‘अंधा’ सिस्टम! न्याय के लिए 2 दिन से मोबाइल टावर पर चढ़ा बुजुर्ग, 6 बार CM दरबार में अर्जी लगाने पर भी सुनवाई नहीं, क्या यही है सुशासन ?
उसके बाद बच्चे शोर मचाते हुए मस्जिद से बाहर निकले और घटना की जानकारी गांव के लोगों को दी. जानकारी मिलते ही गांव के लोग मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. फिलहाल हत्या के पीछे की वजह नहीं पता चल सकी है. जांच के बाद ही ये साफ हो पाएगा कि आखिर किसने और क्यों तीनों की हत्या की.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें