डांस कोरियोग्राफर शक्ति मोहन (Shakti Mohan) आज अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं. उन्होंने अपने करियर में कई गानों को कोरियोग्रा किया है. जी-टीवी के नृत्य रियलिटी शो डांस इंडिया डांस (सीजन 2) की विजेता रही हैं. शक्ति मोहन (Shakti Mohan) ने जी टीवी से 50 लाख का नकद पुरस्कार और एक सुजुकी वैगनार जीता था. बाद में ‘दिल दोस्ती डांस’ जैसे शो में भी काम किया है. लेकिन क्या आप जानते हैं शक्ति मोहन (Shakti Mohan) कभी आईएएस बनना चाहती थीं.

बता दें कि शक्ति मोहन (Shakti Mohan) का कहना है कि उन्हें डांस से थकावट नहीं होती, बल्कि एनर्जी मिलती है. आज के समय में वो ‘नृत्य शक्ति’ नाम से अपना खुद का डांस ब्रांड भी चलाती हैं. उन्होंने कई फिल्मों में आइटम सॉन्ग भी किए हैं और ‘धूम 3’ के ‘कमली’ गाने को कोरियोग्राफ किया है. उन्होंने ‘दिल दोस्ती डांस’ और ‘झलक दिखला जा’ जैसे रियलिटी शो में भी हिस्सा लिया और “डांस प्लस” में जज के रूप में भी काम किया है.
Read More – Kantara Chapter 1 Delhi Press Meet : एक्टर Rishab Shetty ने कहा- कांतारा में प्रकृति और इंसान के बीच संघर्ष की कहानी को हमने बड़े पर्दे पर दिखाया, बिना सोए 48 घंटे करते थे काम, अब हमारी नहीं ये आपकी फिल्म …

शक्ति मोहन की शिक्षा
डांसर शक्ति मोहन (Shakti Mohan) का जन्म 12 अक्टूबर 1985 को नई दिल्ली में हुआ था. उन्होंने बिरला बालिका विद्यापीठ पिलानी, राजस्थान से अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी किया है. डांसर ने मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस में एम.ए. किया है और कॉलेज की टॉपर भी रही हैं. उन्होंने टेरेंस लुईस डांस अकादमी से नृत्य में डिप्लोमा किया है. डांस इंडिया डांस में आने से पहले, वह आईएएस अधिकारी बनना चाहती थीं.
इसीलिए आईएएस नहीं बनीं
बता दें कि एक समय था जब शक्ति मोहन (Shakti Mohan) आईएएस अफसर बनना चाहती थी. वो अपने समय में कॉलेज की टॉपर भी रही हैं. यही वजह है कि वो सिविल सर्विसेज में जाना चाहती थी. लेकिन वो डांस की दुनिया से जुड़ गईं. एक समय में जब उनसे पूछा गया कि आईएएस अफसर बनने का सपना अधूरा तो नहीं रह गया? इस सवाल पर शक्ति मोहन (Shakti Mohan) ने कहा, नहीं ऐसा बिलकुल नहीं है. माना कि मैं सिविल सर्विस में जाना चाहती थी. लेकिन मुझे मेरा पहला प्यार मिल गया. जिस डांस को मैं बचपन से पसंद करती थीं और इसे शौकिया तौर पर करती थी वही अब मेरा प्रोफेशन है.
Read More – केंद्रीय पर्यावरण मंत्री Bhupender Yadav ने Rishabh Shetty से की मुलाकात, Kantara Chapter 1 के जरिए पर्यावरण जागरूकता के प्रयासों की सराहना …

ऐसे बदली शक्ति मोहन की लाइफ
मुंबई आने के बाद शक्ति मोहन (Shakti Mohan) ने टैरेंस लुईस क्लासेज में डांस सीखना शुरू किया. जब ‘डीआईडी’ के ऑडिशंस हुए तब शक्ति मोहन (Shakti Mohan) को टैरेंस लुईस ने सलाह दिया कि यह कॉम्पिटिशन काफी मुश्किल है, फिर भी तुम्हें कोशिश जरूर करनी चाहिए. डीआईडी ‘डांस इंडिया डांस’ जीतना टर्निंग पॉइंट रहा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक