गाजीपुर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को श्री हथियाराम मठ परिसर में आयोजित ‘राष्ट्रीय एकता एवं सामाजिक समरसता विषयक प्रबुद्धजन संवाद संगम’ कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां उन्होंने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला. सीएम ने कहा कि विरोधी भगवान राम का मजाक उड़ाते थे. राम मंदिर अब हकीकत बन चुका है. अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण हो चुका है. अयोध्या का वैभव वापस लौट आया है. राम मंदिर लोगों के लिए सपने जैसा था. जो पूरा हो चुका है.

योगी ने कहा कि विरोधियों के लिए ये बोलने का अवसर भी होता था जब रामभक्त कहते थे कि ‘रामलला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे’, लोग बोलते थे बना लेंगे क्या? लेकिन हमारा संकल्प था, पूज्य संतों के आशीर्वाद से परिणाम हम सबके सामने आया. लोगों के लिए ये सपना था. लेकिन अब ये हकीकत बन चुकी है.

इसे भी पढ़ें : ‘इन लोगों के पास हुनर था लेकिन…’, भदोही में सीएम योगी का बड़ा बयान, कहा- हम लोगों ने वस्त्र उद्योग और MSME सेक्टर को पुनर्जीवित किया

सीएम योगी ने आगे कहा कि हम लोग इस बात को मानते हैं कि ये मंदिर हमारे राष्ट्रीय एकता के आधार स्तंभ हैं. ये हमारी राष्ट्रीय चेतना को जगृत करते हैं. जब भी हम बंटे थे तो कटे थे. एक थे तो नेक थे. हर भारतीय के मन में भारतीयता का भाव आना चाहिए. इस जनपद का सौभाग्य है कि यहां के महवीर चक्र विजेता के परिवार के सदस्य को हमने आज सम्मानित किया है. सीएम ने ये भी कहा कि प्रदेश में माफिया के प्रति हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस नीति के साथ आगे बढ़ रही है.