प्रवीण साहू, रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर से लगे अभनपुर से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. ग्राम आमनेर में केवल बीड़ी मांगने पर विवाद इतना बढ़ गया कि तीन लोगों ने मिलकर एक युवक को मौत के घाट उतार दिया. बीते दिन मृतक का शव नहर के पास मिला जिसके हत्या की गुत्थी पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.


पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान सोनू पाल (26 वर्ष), निवासी ग्राम गातापारा, थाना अभनपुर के रूप में हुई. पुलिस टीम ने तकनीकी विश्लेषण, सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय पूछताछ के आधार परइसके बाद मुखबिरों और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से तीन संदिग्धों को चिन्हांकित कर गिरफ्तार किया.
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 9 अक्टूबर की रात वे अभनपुर शराब दुकान के पास शराब पी रहे थे. उसी दौरान पास में बैठे सोनू पाल ने उनसे बीड़ी मांगी. बीड़ी न देने पर कहासुनी हो गई, जिसके बाद तीनों ने सोनू को “नशा कराने” के बहाने अपने साथ बाइक से आमनेर नाले के पास ले गए. वहां सोनू के साथ मारपीट की गई और एक आरोपी ने हाथ में पहने कड़ा और पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को नाले में फेंककर तीनों मौके से फरार हो गए.
पुलिस ने बताया कि मृतक के सिर और चेहरे पर गंभीर चोट के निशान थे, जिससे स्पष्ट था कि उसकी हत्या किसी ठोस वस्तु से की गई है. पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 103, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा अभनपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटों के भीतर ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान:
- सुमित बांदे पिता मुरलीधर बांदे (26 वर्ष), निवासी ग्राम आमनेर, थाना अभनपुर.
- अजय रात्रे पिता परमेश्वर रात्रे (24 वर्ष), निवासी ग्राम आमनेर, थाना अभनपुर.
- गुलशन गायकवाड़ पिता जग्गू गायकवाड़ (26 वर्ष), निवासी हाटकेश्वर, जिला धमतरी (वर्तमान में ग्राम आमनेर में निवासरत).
पढ़ें मूल खबर:
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें