कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आयोजित पुलिस की बलवा ड्रिल के दौरान बड़ा हादसा हो गया। ड्रिल में उपद्रवियों की भूमिका में शामिल आरक्षक संतोष भदौरिया गंभीर रूप से घायल हो गया। ड्रिल के दौरान पुलिस पार्टी ने वज्र वाहन से फायर किया। इस दौरान आंसू गैस गोले का सेल उसके सिर में लगा। जिसके चलते वह लहूलुहान हो गया। घायल आरक्षक को गंभीर हालत में एम्बुलेंस से प्राइवेट अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इमरजेंसी में उसका इलाज शुरू हुआ।
ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग का दर्शन करने महाराष्ट्र से आए श्रद्धालुओं के साथ हादसा, नर्मदा नदी में नहाने के दौरान डूबे पति-पत्नी, महिला की मौत
ASP सुमन गुर्ज पुलिस लाइन में पदस्थ घायल आरक्षक संतोष भदौरिया का हालचाल जानने पहुंची। ASP ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस लाइन में बलवा मॉकड्रिल का अभ्यास चल रहा था, जो एक सामान्य अभ्यास है। पुलिस बीच-बीच में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए ऐसे अभ्यास करती है।
पैसों के लालच में बांट रहे मौत! दसवीं पास बच्चे संभाल रहे मेडिकल स्टोर, फार्मासिस्ट लापता, क्या छिंदवाड़ा जैसी घटना का इंतजार?
आरक्षक संतोष भदौरिया जिसकी तैनाती वर्तमान में पुलिस लाइन में है। अभ्यास के दौरान वह बलवाइयों के ग्रुप में था। बलवाइयों की तरफ से उग्र प्रदर्शन के दौरान मिट्टी और कपड़े से बने पत्थर फेंक रहा था। तभी पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए टियर गैस के गोले चलाए थे। इस दौरान एक नुकिली चीज उसके सिर में आकर लग गई थी। जिस कारण चोट आई थी। उनका अस्पताल में इलाज शुरू हो गया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें