देहरादून. जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अखिलेश यादव ने सरकार पर करारा हमला बोला है. अखिलेश यादव ने कहा, समाजवादी सरकार ने जयप्रकाश जी के नाम पर जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल केन्द्र (जेपीएनआईसी) सोशलिस्ट म्यूजियम बनाया. भाजपा सरकार ने जेपीएनआईसी को बर्बाद कर दिया. इसकी दुर्दशा कर दी है. सरकार इसे बेचना चाहती है. समाजवादियों ने संकल्प लिया है कि भाजपा सरकार चाहे जितना छिपाए और पुलिस लगाकर चाहे जितना रोके हम लोग जेपीएनआईसी नहीं बिकने देंगे. समाजवादी सरकार में इस म्यूजियम को और अच्छा बनाएंगे.

इसे भी पढ़ें- UP में ‘बहरी’ सरकार, ‘अंधा’ सिस्टम! न्याय के लिए 2 दिन से मोबाइल टावर पर चढ़ा बुजुर्ग, 6 बार CM दरबार में अर्जी लगाने पर भी सुनवाई नहीं, क्या यही है सुशासन ?

आगे अखिलेश यादव ने कहा, जेपीएनआईसी से समाजवादियों का राजनीतिक और भावनात्मक लगाव है. जब इसका शिलान्यास हुआ था, तब नेताजी मुलायम सिंह यादव, जार्ज फर्नांडीज और समाजवादी पार्टी के बहुत बड़े-बड़े नेता मौजूद थे. भाजपा सरकार ने इसे बर्बाद करने के साथ ही छिपा दिया है, जिसमें देश की जनता इसे देख न पाए. जयप्रकाश नारायण जी ने सामाजिक और राजनीतिक परिवर्तन लाने तथा समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए अपना पूरा जीवन न्यौछावर कर दिया. उन्होंने सामाजिक और राजनीतिक दिशा को बदलने का काम किया.

इसे भी पढ़ें- आस्था की आड़ में ‘डर्टी गेम’: संत प्रेमानंद महाराज से मिलवाने की बात कहकर युवक ने युवती को बुलाया मिलने, होटल में किया रेप, फिर फोटो और VIDEO…

आगे अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि जय प्रकाश जी आजादी की लड़ाई में अंग्रेजों से लड़े, उसके बाद की सरकारों में जो बुराई आई, उसके खिलाफ भी संघर्ष किया और सरकार को जगाने का काम किया. उस समय की सरकार समझती थी कि वह नहीं हटेगी, लेकिन जयप्रकाश जी के सम्पूर्ण क्रांति के आह्वान ने सरकार को हटा दिया. आज भी देश को जेपी के रास्ते की जरूरत है. देश तभी खुशहाल होगा, जब समाजवादी मूल्यों से चलेगा. समाजवादियों को विरासत में जो-जो चीजें मिली हैं, हम उसे आगे बढ़ाने का संकल्प लेते हैं. हम लोग जयप्रकाश जी की तरह जनता को जगाकर इस तानाशाही और अत्याचारी सरकार को हटा देंगे. जय प्रकाश जी ने सम्पूर्ण क्रांति का जो नारा दिया वह आज भी प्रासंगिक है. समाजवादी पार्टी जमीन पर जितना काम करेगी लड़ाई उतना कामयाब होगी. इसलिए समाजवादी लोग जमीन पर संघर्ष करें और जनता को जागरुक करें.