Bipasha Basu Vs Jennifer Winget:दोनों में कौन है ज्यादा अमीर? करण सिंह ग्रोवर ने की तीन शादियां 

करण सिंह ग्रोवर ने तीन शादियां की हैं. दो के साथ उनका तलाक हो चुका है. एक्टर की तीसरी वाइफ बिपाशा बसु हैं.

उनकी दूसरी एक्स वाइफ जेनिफर विंगेट हैं. चलिए जानते हैं दोनों में कौन ज्यादा अमीर हैं.

शो के लिए प्रति एपिसोड जेनिफर विंगेट 1.50 से लेकर 2 लाख रुपए तक चार्ज करती हैं

जेनिफर की नेटवर्थ 45-58 करोड़ रुपये के बीच बताई गई है. एक्ट्रेस को बेहद, बेपनाह और दिल मिल गए जैसे शोज में काफी पसंद किया गया था.

बिपाशा की नेटवर्थ 130 करोड़ है.फिल्म के लिए एक्ट्रेस 1 से 3 करोड़ रुपए के बीच चार्ज किया करती थीं.

अब एक्ट्रेस ब्रांड एंडोर्समेंट, इवेंट और विभिन्न निवेशों से मोटी कमाई करती हैं.

किसी भी स्टेज शो के लिए बिपाशा 2 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं. बिपाशा बसु टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट से ज्यादा अमीर हैं.

Saira Banu Photos: कजरारे नैन और कातिल अदाएं लूट लेगी करार, सायरा बानो की ये तस्वीरें