कधमतरी। नगरी थाना क्षेत्र के फरसिया–चंदनबाहरा मार्ग पर नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया है. डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व ग्रुप) और बीडीएस टीम ने संयुक्त कार्रवाई में 10 किलो का कमांड टिफिन आईईडी बम बरामद कर उसे सुरक्षित रूप से निष्क्रिय कर दिया.

जानकारी के अनुसार, एसपी सूरज सिंह परिहार के निर्देश पर इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया था. इसी दौरान सुरक्षा बलों को सड़क किनारे संदिग्ध वस्तु दिखाई दी. जांच में वह शक्तिशाली आईईडी बम निकला, जिसे नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए लगाया था.
बीडीएस टीम ने सतर्कता बरतते हुए बम को नियंत्रित तरीके से निष्क्रिय किया, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई.
एसपी सूरज सिंह परिहार ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि आसपास कहीं भी कोई संदिग्ध वस्तु, व्यक्ति या गतिविधि दिखाई दे, तो तुरंत स्थानीय थाना या डायल 112 पर सूचना दें, ताकि किसी अनहोनी को टाला जा सके.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें