विदेश से कितना सोना ला सकते हैं भारत, जानिये क्या है नियम?

आजकल सोने की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच रही हैं

ऐसे में कुछ लोग ऐसे देशों में यात्रा करते समय सोना खरीदना चाहते हैं, जहां इसकी कीमत भारत से कम होती है.

कई बार विदेश से लौटते समय लोग सोना लाते हैं, चलिए जानते हैं कि विदेश से भारत कितना सोना ला सकते हैं, इसको लेकर क्या नियम है.

अगर कोई भारतीय पुरुष एक साल से ज्यादा समय तक विदेश में रहा है, तो वह बिना किसी टैक्स के 20 ग्राम तक का सोना भारत ला सकता है, जिसकी कीमत 50,000 रुपये तक होनी चाहिए.

वहीं महिलाओं को थोड़ी ज्यादा छूट मिलती है, वह 40 ग्राम तक सोना ला सकती हैं, जिसकी कीमत 1 लाख रुपये होनी चाहिए. यह भी बिना टैक्स के अनुमति है.

Bipasha Basu Vs Jennifer Winget:दोनों में कौन है ज्यादा अमीर? करण सिंह ग्रोवर ने की तीन शादियां