लखनऊ. रायबरेली में बीते दिनों दलित हरिओम की हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद शनिवार को उनकी पत्नी संगीता ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. विधायक ने मुख्यमंत्री से बात करते हुए हरिओम की पत्नी से मिलने की गुजारिश की.
ऊंचाहार विधायक ने संगीता से बात की और उनसे सरकार की तरफ से मिली मदद के बारे में पूछा. इस पर संगीता ने खुशी जाहिर की. संगीता ने बताया कि वह मुख्यमंत्री की आभारी रहेंगी. मुझे जिसकी उम्मीद नहीं थी, वह भी सरकार ने पूरा किया है. संगीता की मुख्यमंत्री से मुलाकात कराने के लिए विधायक ने पहले ही बात कर ली थी. इसके चलते दोपहर करीब डेढ़ बजे वह संगीता को लेकर लखनऊ रवाना हो गए.
इसे भी पढ़ें : आजम खान से मिलने पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्य, देर तक हुई बातें, बाहर आते ही कहा- योगी सरकार ने अत्याचार किया है, विपक्षी नेताओं को टारगेट किया जा रहा
बता दें कि पूरा मामला मामला रायबरेली के ऊंचाहार थाना इलाके के ईश्वरदासपुर का है. जहां हरिओम अपनी पत्नी से मिलने के लिए पहुंचा था. हरिओम की पत्नी एनटीपीसी स्थित बैंक में काम करती है. हरिओम अपनी पत्नी से मिलने जा ही रहा था कि लोगों की भीड़ ने उसे रोक लिया और सवाल किया, जिसका वह जवाब नहीं दे पाया था. ऐसे में लोगों ने चोर समझकर पीटना शुरू कर दिया था. भीड़ ने हरिओम को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें