शिखिल ब्यौहार, भोपाल। राजधानी भोपाल में पुलिस की पिटाई से DSP के साले दित गायके की मौत के मामले में आरोपी पुलिसकर्मी फरार हो गए हैं। दोनों पुलिसकर्मियों की तलाश तेज कर दी गई है। इसके लिए एक टीम का गठन भी कर दिया गया है। उदित की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दोनों पर हत्या का मामला दर्ज हुआ है।

READ MORE: DSP के साले की पुलिस पिटाई से मौत! वीडियो वायरल; 2 आरक्षक निलंबित, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज

सीएम ने दिया कड़ा संदेश

बता दें कि इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कड़ा संदेश दिया है। सीएम ने कहा है कि कानून सबके लिए बराबर है। अपराध करने वाला कोई भी हो बख्शा नहीं जाएगा।

उदित की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ पिटाई का खुलासा

बता दें कि बालाघाट DSP केतन अडलक के साले उदित गायके की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आज आई है। जिसमें पिटाई के बाद पैनक्रियाज में खून बहने वाली सूजन के कारण मौत का खुलासा हुआ है। रिपोर्ट में मृत्यु का कारण लिखा है कि मृत्यु गंभीर चोट (blunt trauma) के कारण पैनक्रियाज (अग्न्याशय) में खून बहने वाली सूजन के कारण हुई। यानी शरीर पर किसी कठोर वस्तु या प्रहार से चोट लगी, जिससे अग्न्याशय पर गंभीर असर पड़ा और रक्तस्राव के कारण मौत हुई। मृतक के शरीर पर कई चोटें थीं, जो मृत्यु से पहले लगी थीं। ये चोटें tram-track pattern की थीं। यानी दो समानांतर लाइनों जैसी चोटें, जो आमतौर पर कसकर या कुछ धारदार/स्ट्रिप जैसी वस्तु से लगी चोट को दर्शाती हैं। 

READ MORE: पंडित धीरेंद्र शास्त्री को कोर्ट से बड़ी राहत, महाकुंभ में ‘देशद्रोही’ वाले बयान पर संज्ञान लेने से किया इनकार, याचिका खारिज

यह है पूरा मामला 

पिपलानी थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी सी सेक्टर में देर रात दोस्तों के साथ पार्टी कर रहे 22 वर्षीय बीटेक छात्र उदित गायके (बालाघाट DSP केतन अडलक के साले) को पुलिसकर्मियों ने बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला। घटना का पूरा ग्राफिक वीडियो CCTV में कैद हो गया है, जिसमें पुलिसकर्मी उदित को सड़क पर खड़ा कर डंडों से जमकर लाठियां बरसाते नजर आ रहे हैं। परिजनों का आरोप है कि पिटाई के बाद पुलिसवालों ने दोस्तों से 10 हजार रुपये की रिश्वत भी मांगी थी।

रिपोर्ट के अनुसार, युवक को इतनी गंभीर चोटें आईं कि उसका पैंक्रियाज फट गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मारपीट में शामिल कांस्टेबल  संतोष बामनिया और सौरभ आर्य को निलंबित कर दिया गया था।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H