कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. घर में रखे ड्रम में गेहूं निकालते समय महिला की जहरीले सांप के डसने से मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के गुलौली गांव निवासी सुचिता देवी शुक्रवार को घर के अंदर रखे हुए ड्रम से गेहूं निकाल रही थी. इसी दौरान ड्रम के बगल में बैठे सांप ने उसे काट लिया. इसके चलते घबराहट से वह अचेत हो गई.

इसे भी पढ़ें : फोन पर बात करते हुए दूर गया युवक, कुछ देर बाद अचानक सुनाई दी चीख, दोस्तों ने देखा तो खून से लथपथ मिला शरीर

परिजन उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर ले गए. लेकिन हालत में सुधार न होने के कारण चिकित्सक ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. यहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने देखकर उसे मृत घोषित कर दिया. मौत के खबर से परिवार शोक में डूब गया है.