वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। मस्तुरी थाना क्षेत्र के कोनी एनीकट में शनिवार को अरपा नदी में अधेड़ व्यापारी का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान चार्ली डिक्रूज (उम्र लगभग 50 वर्ष) निवासी राजेन्द्र नगर के रूप में की गई है।

जानकारी के अनुसार, चार्ली डिक्रूज को 3 दिन पहले 8 अक्टूबर को तोरवा छटघाट के पास से नदी में बहते हुए देखा गया था। उसके लापता होने की सूचना मिलने के बाद से पुलिस और स्थानीय लोग तलाश में जुटे थे। अब लगभग 3 दिन बाद मस्तुरी थाना क्षेत्र के कोनी एनीकट में उसका शव मिलने से पूरे इलाके में खलबली मच गई।

मौके पर तुरंत मस्तुरी पुलिस पहुंची और शव को सुरक्षित ढंग से रेस्क्यू कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि मृतक की मौत कैसे हुई। मस्तुरी थाना पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए आसपास के लोगों और स्थानीय ग्रामीणों से पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील की है कि इस मामले में अफवाहों पर ध्यान न दें और जांच में पुलिस का सहयोग करें।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H