खैरागढ़। जिले के अतरिया गांव में शिक्षक दंपति की निर्मम हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने आरोपी पड़ोसी भगवती मरकाम को गिरफ्तार किया है, जिसने पूछताछ में अपने जुर्म को स्वीकार कर लिया। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि यह हत्या केवल दस हजार रुपये के विवाद के चलते की गई थी।
डोंगरगढ़. धर्मनगरी नगरी डोंगरगढ़ में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब वार्ड नंबर 22 में दो संदिग्ध युवकों ने एक दस वर्षीय बच्चे को अगवा करने की कोशिश की। बच्चे की सूझबूझ और बहादुरी से यह वारदात टल गई, लेकिन इस घटना ने पूरे शहर को दहशत और सतर्कता दोनों में डाल दिया।
दुर्ग. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के गनियारी गांव में हुए दोहरे हत्याकांड का खुलासा 18 महीने बाद आज दुर्ग आईजी रामगोपाल गर्ग ने किया. गांव के परिचित युवक चुमेंद्र निषाद ने अपने साथियों के साथ मिलकर टंगिया से वार कर दादी-पोती की हत्या की थी. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एक आरोपी फरार है. पूरा मामला 6 मार्च 2024 की रात का है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी चुमेंद्र का पोती के साथ प्रेम संबंध था. मुख्य आरोपी चुमेंद्र ने सगाई के बाद अवैध संबंधों का खुलासा होने के डर से योजना बनाकर वारदात को अंजाम दिया था.
बिलासपुर. 21 साल पुराने पामगढ़ शराब भट्ठी कांड मामले में हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया. कोर्ट ने 14 आरोपियों को संदेह का लाभ देते हुए सभी को बरी कर दिया. बता दें कि पामगढ़ मेले के दौरान शिक्षक की संदिग्ध मौत से आक्रोशित भीड़ ने शराब भट्ठी के मैनेजर पर हमला किया था. पिटाई से मैनेजर भोला गुप्ता की मौत हो गई थी.

लिंक पर क्लिक कर पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें –
पड़ोसी ही निकला शिक्षक दंपति का हत्यारा, पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी ने पूछताछ में कबूला जुर्म
रायपुर से लगे राईस मिल में GST की दबिश, अंदर चल रहा था गलत काम
नहीं रही छत्तीसगढ़ की बाघिन बिजली, बेहतर इलाज के लिए भेजा गया था गुजरात
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें