बागपत. जिले में ट्रिपल मर्डर की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मस्जिद में रहने वाले मौलाना परिवार को बड़ी बेरहमी से मौत के घाट उतारा गया था. महिला और 2 बच्चियों की हत्या किसी और ने नहीं पास में ही रहने वाले 2 नाबालिगों ने की थी. दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आऱोपियों ने हत्या की जो वजह बताई उसे सुनकर पुलिस भी सन्न रह गई.

इसे भी पढ़ें- UP में महिलाओं पर ‘बेलगाम’ जुल्म! दरिंदे ने खेत में खींचकर किया रेप, मारपीट कर महिला को दी जान से मारने की धमकी, झूठे हैं सुरक्षा के दावे?

बता दें कि पूरा मामला गांगनौली गांव का है. जहां मौलाना इब्राहीम और उनका परिवार मस्जिद में रहता था. मौलाना मस्जिद में धार्मिक शिक्षा देने का काम करते थे. जहां दोनों नाबालिग भी दीनी तालीम लेने आते थे. इस दौरान दोनों को मौलाना इब्राहीम पढ़ाते थे. पढ़ाई के दौरान मौलाना इब्राहीम दोनों को डांटते और पिटाई करते थे, जिससे गुस्सा होकर दोनों ने हत्या की साजिश रची.

इसे भी पढ़ें- आस्था की आड़ में ‘डर्टी गेम’: संत प्रेमानंद महाराज से मिलवाने की बात कहकर युवक ने युवती को बुलाया मिलने, होटल में किया रेप, फिर फोटो और VIDEO…

इस बीच दोनों आरोपियों को पता चला मौलाना इब्राहीम किसी काम से गांव के बाहर गए हुए हैं. जिसके बाद दोनों मस्जिद के पास पहुंचे. इस दौरान एक ने सीसीटीवी कैमरा बंद किया. उसके बाद दोनों मस्जिद के अंदर पहुंचे और वहां रखी बिसौली को उठा लिया. अंदर पहुंचने के बाद दोनों ने मौलाना की बीवी पर पहले हमला किया और फिर 2 बच्चियों पर हमला करते हुए मौत की नींद सुला दी. पुलिस दोनों आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई में जुट गई है.