पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियाँ तेज़ हो चुकी हैं। सभी पार्टियाँ धीरे-धीरे अपने उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया में जुटी हैं, लेकिन अब तक केवल जनसुराज पार्टी ने ही अपने प्रत्याशियों की सूची सार्वजनिक की है। इसी बीच एक अहम खबर सामने आई है जनशक्ति जनता दल कल यानि सोमवार को अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करने जा रही है।
इस बात की जानकारी खुद तेज प्रताप यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान दी। उन्होंने कहा कि कल हम लोग अपने प्रत्याशियों की सूची जारी करेंगे। कहां से चुनाव लड़ेंगे, कितने लोग मैदान में उतरेंगे, सबकुछ कल स्पष्ट कर दिया जाएगा।
महुआ से ही लड़ेंगे चुनाव
जब उनसे पूछा गया कि वह किस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे, तो तेज प्रताप यादव ने साफ शब्दों में कहा कि हम महुआ विधानसभा से ही चुनाव लड़ेंगे। हमारी पूरी तैयारी है। कौन पार्टी किसे मैदान में उतार रही है, इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता।
तेज प्रताप यादव पहले भी महुआ सीट से विधायक रह चुके हैं। इस बार एक बार फिर वही सीट उनका चुनावी रणक्षेत्र होगी। लेकिन मुकाबला इस बार और दिलचस्प होने वाला है।
महुआ सीट पर आरजेडी बनाम जनशक्ति जनता दल?
सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने महुआ सीट से अपने मौजूदा विधायक मुकेश रौशन को दोबारा मैदान में उतारने का मन बना लिया है। यानी तेज प्रताप यादव को अपनी ही पूर्व पार्टी राजद के प्रत्याशी से कड़ा मुकाबला करना पड़ेगा।
Read More: अब नीतीश के करीबी ने छोड़ा साथ, जेडीयू के नीतियों पर उठाए सवाल, किस पार्टी से गोपाल मंडल लड़ेंगे चुनाव, टिकट बंटवारे के पहले पार्टियों में मचा बवाल!
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें