सोहराब आलम/ मोतिहारी, पूर्वी चंपारण। जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। पिपरा थाना क्षेत्र के कुअरपुर चिंतवनपुर रेलवे हॉल्ट के पास शनिवार की सुबह एक प्रेमी जोड़े का शव रेलवे ट्रैक से बरामद हुआ। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची रेल पुलिस और स्थानीय थाना पुलिस के बीच सीमा विवाद को लेकर बहस छिड़ गई जिसके चलते करीब दो घंटे तक शव रेलवे लाइन पर ही पड़े रहे। ग्रामीणों ने बताया कि अहले सुबह जब लोग खेत की ओर जा रहे थे तो उन्होंने रेलवे लाइन पर एक युवक और युवती के शव को देखा। दोनों के शरीर से सिर अलग पड़ा हुआ था। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पिपरा थाना और रेल थाना दोनों को दी। दोनों टीमें मौके पर पहुंचीं, लेकिन यह तय नहीं कर सकीं कि शव उठाने की जिम्मेदारी किसकी है। इस विवाद के चलते दो घंटे तक शव रेलवे पटरी पर पड़े रहे। घटना स्थल से एक बैग और लड़की का चप्पल बरामद किया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि संभवतः दोनों ने एक साथ रेलवे ट्रैक पर लेटकर आत्महत्या की होगी।

दोनों की हुई पहचान

मौके से मिले आधार कार्ड के आधार पर युवती की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पिपरा खेल गांव निवासी ढोरा दास की 21 वर्षीय पुत्री शोभा कुमारी के रूप में की गई है। हालांकि पुलिस ने अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। वहीं युवक की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है।

दोनों के बीच प्रेम संबंध थे

स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों के बीच प्रेम संबंध थे और सामाजिक विरोध या किसी पारिवारिक विवाद के चलते उन्होंने यह कदम उठाया हो सकता है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि सीमा विवाद में उलझने की बजाय पुलिस को पहले शवों को उठाकर आगे की कार्रवाई करनी चाहिए थी।

रेल पुलिस ने मामला की जांच की शुरू

फिलहाल रेल पुलिस और पिपरा थाना की टीम संयुक्त रूप से जांच में जुटी हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि यह मामला आत्महत्या का है या किसी अन्य कारण से हुई मौत का।

Read More: अब नीतीश के करीबी ने छोड़ा साथ, जेडीयू के नीतियों पर उठाए सवाल, किस पार्टी से गोपाल मंडल लड़ेंगे चुनाव, टिकट बंटवारे के पहले पार्टियों में मचा बवाल!