पटना. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर महागठबंधन (Mahagathbandhan) में सीट बंटवारे को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच, कांग्रेस के एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है।

रविवार को पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए मिश्रा ने कहा कि सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत अंतिम चरण में है। यह कहना कि कांग्रेस 76 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, पूरी तरह से अटकलें हैं। पार्टी ने ऐसा कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

विचार-विमर्श जारी है, जल्द सामने आएगा फॉर्मूला

प्रेमचंद मिश्रा ने आगे कहा कि सभी सहयोगी दलों के बीच आपसी सम्मान और गठबंधन धर्म के तहत बातचीत हो रही है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन के भीतर बातचीत सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रही है। सभी दलों की ताकत और ज़मीनी हकीकत को ध्यान में रखते हुए जल्द ही एक सर्वमान्य फार्मूला तैयार हो जाएगा।

76 सीटों के दावे को बताया ‘भ्रामक’

हाल के दिनों में कांग्रेस द्वारा बिहार में 76 सीटों पर दावा करने की खबरें आई थीं, जिसे मिश्रा ने सिरे से खारिज करते हुए कहा कि हमारी पार्टी ने कभी यह नहीं कहा कि हम 76 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। यह मीडिया या कुछ लोगों की ओर से चलाया गया अनाधिकारिक दावा है। पार्टी नेतृत्व जो भी फैसला करेगा, वही अंतिम होगा।

Read More: एनडीए में सीट शेयरिंग पर घमासान, चिराग को मनाया, अब उपेंद्र कुशवाहा और मांझी की बढ़ी मांग से माथापच्ची तेज