दिल्ली सरकार राजधानी आने वाले देश-विदेश के पर्यटकों के लिए एक नई बस सेवा शुरू करने जा रही है। यह सेवा खास तौर पर उन लोगों के लिए होगी जो दिल्ली के प्रमुख ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और पर्यटन स्थलों को एक ही बस यात्रा में देखना चाहते हैं। सूत्रों के अनुसार, इन बसों का एक विशेष रूट तय किया जाएगा, जिसमें लाल किला, इंडिया गेट, कुतुब मीनार, हुमायूँ का मकबरा, अक्षरधाम मंदिर, जंतर मंतर जैसे प्रसिद्ध स्थलों को शामिल किया जाएगा। बसें वातानुकूलित होंगी और इनमें गाइड की सुविधा भी दी जाएगी, ताकि पर्यटक दिल्ली के इतिहास और विरासत को करीब से समझ सकें।
इन बसों की सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि यात्रा के दौरान बसों में सिग्नेचर ब्रिज, भारत मंडपम और अन्य ऐतिहासिक स्थलों की जानकारी स्क्रीन पर दिखाई जाएगी, ताकि पर्यटक हर स्थान के महत्व को समझ सकें। सरकार का कहना है कि इस सेवा का मुख्य उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना, दिल्ली की संस्कृति और विरासत को प्रदर्शित करना और आगंतुकों को एक सुविधाजनक व सूचनापूर्ण अनुभव प्रदान करना है। यह सेवा जल्द ही शुरू की जाएगी और इसके लिए टिकट ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यमों से उपलब्ध रहेंगे।
इतना होगा किराया
वयस्कों के लिए: 500 रुपये
6 से 12 साल के बच्चों के लिए: 300 रुपये
टिकट उपलब्धता: टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से खरीदे जा सकेंगे।
पर्यटन विभाग का कहना है कि इस सेवा का मुख्य उद्देश्य है कि पर्यटक एक ही बस में राजधानी के प्रमुख स्थलों का सफर आराम से कर सकें, बिना बार-बार वाहन बदलने की परेशानी के। बस रूट में प्रधानमंत्री संग्रहालय, इंडिया गेट, नया संसद भवन, राष्ट्रपति भवन, कनॉट प्लेस, दिल्ली हाट और भारत मंडपम जैसे महत्वपूर्ण स्थल शामिल हैं। यात्रा के दौरान बस में सिग्नेचर ब्रिज और अन्य ऐतिहासिक स्थलों की जानकारी भी प्रदर्शित की जाएगी, ताकि पर्यटकों को दिल्ली का सम्पूर्ण अनुभव मिल सके।
कब तक शुरू होगी योजना
नई विशेष टूरिस्ट बस सेवा इस माह के अंत तक शुरू होने की योजना है। पर्यटन विभाग के अनुसार, इस सेवा के तहत शाम के दौरे (इवनिंग टूर) का आयोजन किया जाएगा, ताकि पर्यटक राजधानी के प्रमुख स्थलों का आराम से अनुभव ले सकें।
इस इवनिंग टूर में पर्यटक निम्नलिखित स्थलों का भ्रमण कर सकेंगे:
युद्ध स्मारक
नया संसद परिसर
दिल्ली हाट
अन्य प्रमुख पर्यटन स्थल
बस में यात्रा के दौरान इन स्थलों के बारे में जानकारी स्क्रीन पर प्रदर्शित की जाएगी, जिससे पर्यटक इतिहास और महत्व को करीब से समझ सकें। विभाग का लक्ष्य है कि पर्यटक एक ही बस में राजधानी का पूरा अनुभव ले सकें, बिना बार-बार वाहन बदलने की परेशानी के।दिल्ली में हर साल लाखों देशी और विदेशी पर्यटक आते हैं, लेकिन अब तक उन्हें शहर के विभिन्न हिस्सों का भ्रमण करने के लिए बार-बार वाहन बदलने की समस्या होती थी।
नई बैगनी टूरिस्ट बस सेवा के जरिए अब पर्यटक आराम से पूरे नई दिल्ली सर्किट का भ्रमण कर पाएंगे। यह सेवा दिल्ली के प्रधानमंत्री संग्रहालय, इंडिया गेट, नया संसद भवन, राष्ट्रपति भवन, कनॉट प्लेस, दिल्ली हाट और भारत मंडपम जैसे प्रमुख स्थलों को कवर करेगी।
टूरिज्म को ऐसे मिलेगा फायदा
दिल्ली सरकार का मानना है कि नई बैगनी टूरिस्ट बस सेवा न केवल पर्यटकों को बेहतर और सुविधाजनक अनुभव देगी, बल्कि राजधानी के पर्यटन और आकर्षण को भी बढ़ाएगी। सरकार ने यह भी कहा कि यह पहल पर्यावरण के अनुकूल होगी, क्योंकि इन बसों में इलेक्ट्रिक वाहन तकनीक का उपयोग किया जाएगा। इसका मतलब है कि पर्यटक राजधानी के प्रमुख स्थलों का भ्रमण आराम से कर सकेंगे, और शहर में प्रदूषण नहीं बढ़ेगा।
ग्रीन टूरिज्म पहल का हिस्सा
नई बैगनी टूरिस्ट बस सेवा राजधानी की स्मार्ट और ग्रीन टूरिज्म पहल का हिस्सा है। दिल्ली सरकार ने इसे सफल बनाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है, ताकि पर्यटक राजधानी का भ्रमण सुरक्षित, आरामदायक और डिजिटल अनुभव के साथ कर सकें।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक