अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में बुजुर्ग महिला की हत्या का खुलासा हो गया है। आरोपियों ने गहनों के लालच में गला रेतकर मार डाला था। इसके बाद शव को झाड़ियों में फेंक दिया था। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
उज्जैन के सेवरखेड़ी गांव में इंसानियत को शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई है। मजदूर महिला बब्बू बाई (65) की चांदी के कड़े और सोने के टॉप्स के लिए दो नशेड़ियों ने दराते से गला रेतकर हत्या कर दी थी। इसके बाद गहने लूटकर शव को झाड़ियों में फेंक दिया। पुलिस ने 24 घंटे में ही दीपक उर्फ मंगल और कृष्णपाल को धर दबोचा।
ये भी पढ़ें: पुलिस की पिटाई से मौत का मामलाः 2 पुलिसकर्मी गिरफ्तार, FIR के बाद से फरार थे दोनों आरक्षक, BJP प्रदेश अध्यक्ष ने परिजनों से फोन पर की चर्चा
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि बब्बू बाई खेत में फसल काटने गई थी, जब वह देर रात तक घर नहीं पहुंची तो उसके घर वालों ने नानाखेड़ा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद तलाश शुरू की गई। इस दौरान पता चला कि दीपक उर्फ मंगल चांदी के कड़े और सोने के टॉप्स बेचने की फिराक में है। दीपक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने कृष्णपाल के साथ घटना को अंजाम देने की बात कबूल की।
ये भी पढ़ें: राजधानी में 2 लाख लूट की सनसनीखेज वारदातः पान दुकान पर खड़े सेल्समैन की बाइक पर रखा बैग लेकर भागा बदमाश
एसपी ने बताया कि आरोपियों ने सिर पर डंडे से और गर्दन पर हसिए से वार कर मौत के घाट उतारा और शव को झाड़ियों के पास फेंक दिया था। आरोपियों के पास से दोनों पैरों के कड़े और कान के टॉप्स बरामद किया गया है। मृतिका और आरोपी एक ही गांव के रहने वाले है। लालच और नशे में चूर होकर दोनों ने इस घटना को अंजाम दिया था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें