लखनऊ. राजधानी लखनऊ के बंथरा क्षेत्र में किशोरी के साथ हुई गैंगरेप की वारदात को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा, यूपी में रेप और हत्या की घटनाएं कम नहीं हो रही हैं. सरकार को इस पर रोक लगाने के लिए कोई प्रभावी कदम उठाने की जरूरत है.
इसे भी पढ़ें- इतनी सी बात में कौन जान देता है? थाली में कढ़ी परोसता देख तिलमिला उठा युवक, 2 मंजिला इमारत से कूदकर दे दी जान
मायावती ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, राजधानी लखनऊ के बंथरा क्षेत्र में किशोरी के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना अति-दुखद व शर्मनाक. यूपी सहित देश के विभिन्न राज्यों में महिला उत्पीड़न के साथ-साथ दुष्कर्म व हत्या आदि की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. सरकार द्वारा इसकी रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाने की सख़्त जरूरत. महिला सम्मान तो दूर महिलाओं की सुरक्षा पहले और अत्यन्त जरूरी.
इसे भी पढ़ें- गाजियाबाद में सनसनीखेज हत्याकांड: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, खुद ही दर्ज कराई थी गुमशुदगी, लास्ट कॉल डिटेल से खुला राज
क्या है पूरा मामला
पूरा मामला बंथरा के हरौनी इलाके का है. बहन की डिलवरी के बाद नाबालिग उसके घर रहने के लिए गई थी. घटना वाले दिन किशोरी किसी काम से बाजार गई थी. जहां उसका दोस्त मिला और दोनों बात करते हुए एक बाग में पहुंचे. इस बीच दोनों को देखकर 4 लड़के भी बाग में पहुंचे और किशोरी के दोस्त की पिटाई करते हुए बाग से भगा दिया. उसके बाद बारी-बारी से चारों ने रेप किया. घटना को अंजाम देने के बाद चारों आरोपी धमकी देकर मौके से फरार हो गए. जिसके बाद युवती जैसे-तैसे अपने बहन के घर पहुंची और घटना की जानकारी दी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें