Most runs for Australia vs India in ODIs : टीम इंडिया 15 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उड़ान भरेगी. सफेद गेंद से होने वाले इस टूर पर भारतीय टीम सबसे पहले तीन वनडे खेलेगी फिर 5 टी20 मैच होंगे. यहां बात हम वनडे सीरीज की करने जा रहे हैं. यह सीरीज रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए खास होने वाली है. दोनों दिग्गज करीब 6 महीने बाद टीम इंडिया की जर्सी में मैदान पर उतरेंगे. आखिरी दफा दोनों चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल खेले थे, जिसमें टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को मात देकर खिताब जीता था.

रोहित-विराट की चर्चा इसलिए भी क्योंकि यह सीरीज दोनों के करियर की आखिरी सीरीज मानी जा रही है. जब-जब ये दोनों दिग्गज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर उतरे तब-तब उन्होंने रनों की बारिश की है. जब हम भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट देखते हैं तो रोहित-विराट का नाम दूसरे और तीसरे नंबर पर है. हमने उन 10 खिलाड़ियों की लिस्ट निकाली है, जिन्होंने भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. इनमें से 5 ऑस्ट्रेलिया जबकि 5 स्टार भारत के हैं.

सबसे पहले उन 3 दिग्गजों के बारे में जान लेते हैं, जो ऑस्ट्रेलिया पर हर बार कहर बनकर टूटे हैं. इनमें पहला नाम क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का है, जिनके नाम सबसे ज्यादा रन दर्ज हैं. दूसरा नाम विराट कोहली और तीसरा रोहित शर्मा का है.  

ऑस्ट्रेलिया टीम पर कहर बनकर टूटे ये तीन भारतीय क्रिकेटर (Most runs for Australia vs India in ODIs)

1. सचिन तेंदुलकर- कंगारुओं के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द रहे

‘क्रिकेट के भगवान’ सचिन तेंदुलकर का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 71 वनडे में 3077 रन ठोके, जो किसी भी बल्लेबाज के लिए एक सपने जैसा है. ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर खेले गए 47 मैचों में सचिन के नाम 1491 रन दर्ज हैं, जिनमें 1 शतक और 10 फिफ्टी शामिल हैं.

2. विराट कोहली- ऑस्ट्रेलिया की धरती पर रन मशीन

विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा खतरा रहा. उन्होंने 50 मैचों में 2451 रन किए, जिसमें 8 शतक और 15 फिफ्टी हैं. ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर कोहली ने 29 पारियों में 1327 रन बनाए हैं, जिनमें 5 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका औसत 51.90 का रहा था.

3. रोहित शर्मा- हिटमैन भी कंगारूओं के लिए सिरदर्द रहे

रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया से खास रिश्ता रहा है. उन्हें इस टीम के खिलाफ खेलना पसंद हैं. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के खिलाफ उन्होंने 46 मैचों में 2407 रन बनाए. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की धरती पर उनकी 30 पारियों में 1328 रन रहे. रोहित ने इस टीम के खिलाफ कुल 9 फिफ्टी और 8 शतक बनाए. इनमें 5 शतक और 4 अर्धशतक ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर आए.

IND vs AUS के बीच वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 10 बल्लेबाज (Most runs for Australia vs India in ODIs)

आइए नजर डालते हैं उन 10 दिग्गज बल्लेबाजों पर, जिन्होंने भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे मुकाबलों में रनों का अंबार लगा दिया.

सचिन तेंदुलकर (भारत) –71 मैचों में 3077 रन
विराट कोहली (भारत) –50 मैचों में 2451 रन
रोहित शर्मा (भारत) –46 मैचों में 2407 रन
रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) –59 मैचों में 2164 रन
महेंद्र सिंह धोनी (भारत) –55 मैचों में 1660 रन
एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया) –46 मैचों में 1622 रन
एरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया) –32 मैचों में 1460 रन
मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया) –28 मैचों में 1450 रन
स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) –30 मैचों में 1383 रन
शिखर धवन (भारत) –30 मैचों में 1265 रन

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H