उवेश रहमान, बहराइच. कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के निशानगाड़ा रेंज अंतर्गत नवीनपुरवा मटेही गांव में तेंदुए का आतंक काफी बढ़ गया है. 12 घंटे के अंदर तेंदुए ने 2 लोगों को घायल किया है. घटना के बाद से ग्रामीणों के बीच खौफ का माहौल देखने को मिल रहा है. लोगों ने वन विभाग से पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें- 1 लड़की, 4 लड़के और हैवानियतः राजधानी में 17 साल की किशोरी के साथ गैंगरेप, दरिंदगी की वारदात जानकर दहल उठेगा दिल

बता दें कि ग्राम पंचायत मटेही के नवीन पुरवा गांव में घर से खेत की ओर शौच के लिए जा रही 35 वर्षीय महिला सनबरसी पत्नी राम बहादुर पर तेंदुए ने हमला किया. इस दौरान तेंदुआ महिला को जख्मी करके खेत में घुस गया. घटना के तुरंत बाद लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई. लोगों ने घायल महिला को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुजौली भर्ती कराया. जहां से उसे सीएचसी मिहीपुरवा के लिए रेफर कर दिया गया. महिला के कंधे और गर्दन पर गहरा जख्म हुआ है.

इसे भी पढ़ें- महिला सम्मान तो दूर महिलाओं की… लखनऊ गैंगरेप मामले को लेकर मायावती ने सरकार को घेरा, जानिए ऐसा क्या कहा?

महिला ने बताया कि घटना पूर्व प्रधान अचल राना के घर के पास की है. जहां उसने मार्ग पर दो नन्हें शावकों को चहलकदमी करते देखा. उन्हें उसने बिल्ली का बच्चा समझा, जैसे ही नजदीक पहुंची तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया. महिला ने दावा किया है कि मादा तेंदुआ दो शावकों के साथ गांव में मौजूद है, जो लोगों पर हमले कर रही है. इस घटना से पहले 38 वर्षीय रमाशंकर को तेंदुए ने घायल कर दिया था.