अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में SECL की अमलाई ओपन कास्ट माइंस (OCM) में एक भीषण हादसा हुआ। जिसने पूरे कोल एरिया को दहला दिया, मिट्टी धंसने से डोजर मशीन और ऑपरेटर अनिल कुशवाहा गहराई में पानी भरे गड्ढे में समा गए। घटना के कई घंटे बीत चुके हैं, लेकिन अब तक न मशीन का कोई निशान मिला है और न ही लापता ऑपरेटर का सुराग।
धनपुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत अमलाई OCM में R.K.T.C कंपनी की ओर से ओबी शिफ्टिंग का कार्य चल रहा था। अचानक ढलान से मिट्टी खिसकी और चार कर्मचारी मलबे में दब गए, दो ने भागकर जान बचाई, जबकि शिफ्ट इंचार्ज मुनीम यादव घंटों तक मिट्टी के ढेर में दबे रहे, बाद में स्थानीय लोगों और पुलिस ने मिलकर उन्हें रेस्क्यू कर निकाला, लेकिन टीपर ऑपरेटर अनिल कुशवाहा अब भी लापता हैं।
ये भी पढ़ें: उज्जैन में बुजुर्ग महिला की बेरहमी से हत्या: गहनों की लालच में हसिए से उतारा मौत के घाट, ऐसे खुला हत्या का राज
हादसे के बाद R.K.T.C कंपनी की ओर से कोई तत्काल बचाव कार्रवाई नहीं की गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। RKTC कंपनी के पास करीब 4 अरब रुपये का उत्खनन ठेका है, लेकिन सुरक्षा मानकों को दरकिनार कर खतरनाक ढलान क्षेत्रों में काम कराया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: राजधानी में 2 लाख लूट की सनसनीखेज वारदातः पान दुकान पर खड़े सेल्समैन की बाइक पर रखा बैग लेकर भागा बदमाश
श्रमिकों ने आरोप लगाया हर बार हादसे के बाद सिर्फ जांच का वादा मिलता है, लेकिन सुधार कभी नहीं होता। हादसे की सूचना मिलते ही धनपुरी थाना प्रभारी, एसडीओपी और बचाव दल मौके पर पहुंचे। अब SDRF टीम को बुलाया गया है, जो गहराई में सर्च ऑपरेशन चला रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें