कुमार इंदर, जबलपुर। सोशल मीडिया पर चाकू लहराकर दबंगई दिखाना एक युवक को भारी पड़ गया। इंस्टाग्राम पर वायरल हुए वीडियो में युवक खुलेआम चाकू दिखाते हुए अपनी शेखी बघार रहा था। वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और युवक की तलाश शुरू कर दी।

कभी चाकू नहीं रखने की कसम खाई

दरअसल मामला जबलपुर के रांझी थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने जब जांच शुरू की तो आरोपी की पहचान आदित्य ठाकुर के रूप में हुई। आरोपी ने इंस्टाग्राम पर चाकू हाथ में लेकर वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह फिल्मी अंदाज में खुद को खतरनाक बताने की कोशिश कर रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को चाकू सहित गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद युवक को फटकार लगाई और कान पकड़कर उठक-बैठक करवाई। युवक ने दोबारा ऐसा न करने और कभी चाकू न रखने की कसम भी खाई।

Cyber Crime: ठगी के इस तरीके को जानकर रह जाएंगे दंग, डॉक्टर के अपॉइंटमेंट ने नाम पर 2.55 लाख

शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज

युवक का माफी मांगते हुए वीडियो वायरल हो गया है। पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर इस तरह का हथियार दिखाकर वीडियो बनाना न केवल अपराध है, बल्कि समाज में गलत संदेश भी फैलता है। रांझी थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने कहा कि इस तरह की हरकत करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। फिलहाल आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H