देहरादून. अल्मोड़ा के चौखुटिया में आम लोग हफ़्तों से बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर हड़ताल पर बैठे हैं. जिसे लेकरउत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने धामी सरकार पर करारा हमला बोला है. करन माहरा का कहना कि धामी सरकार सिर्फ विज्ञापनों में स्वस्थ उत्तराखंड दिखाती है.
इसे भी पढ़ें- ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी! सीएम की अफसरों को दो टूक, कहा- सड़कों को जल्द से जल्द गड्ढा मुक्त करें, कार्यों में लाएं गुणवत्ता और पारदर्शिता
करन माहरा ने एक्स पर पोस्ट कर सरकार को घेरते हुए कहा, राज्य गठन के 25 साल बाद भी अगर जनता को इलाज जैसी बुनियादी सुविधा के लिए सड़कों पर उतरना पड़े, तो ये सरकार की सबसे बड़ी विफलता है. अल्मोड़ा के चौखुटिया में आम लोग हफ़्तों से हड़ताल पर बैठे हैं, क्योंकि अस्पतालों में डॉक्टर नहीं, दवाइयां नहीं और जवाबदेही नाम की कोई चीज नहीं.
इसे भी पढ़ें- ‘सत्ता के अहंकार की कुर्सी पर बैठे नेता जी सुन लो, ये जो औकात है ना…’ पेपर लीक और युवाओं को लेकर पूर्व सीएम का सरकार पर हमला, कह डाली ये बात
आगे करन माहरा ने कहा, बच्चों का बुखार भी ठीक से नहीं देखा जाता, गर्भवती महिलाओं को समय पर देखभाल नहीं मिलती, और छोटी-मोटी बीमारियों के लिए भी लोगों को रेफर कर दिया जाता है. ये वही उत्तराखंड है, जिसके सपनों के साथ लोग राज्य आंदोलन में शामिल हुए थे, लेकिन आज 25 साल बाद भी स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल है और सरकार सिर्फ विज्ञापनों में “स्वस्थ उत्तराखंड” दिखा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें