शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सरकारी अस्पताल से बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां करीब एक घंटे तक बिजली गुल रहेगी। पावर न होने के चलते छह मरीजों का डायलिसिसि बीच में ही रोकना पड़ा। यहां तक कि एक मरीज के ऑपरेशन में देरी हुई। बैकअप में मौजूद जनरेटर तो था, लेकिन उसमें डीजल नहीं था।
भोपाल के जेपी अस्पताल में शनिवार सुबह 10 से 11 बजे के बीच लाइट चली गई। बताया जा रहा है कि ट्रांसफॉर्मर खराब होने के कारण बत्ती गुल हो गई थी। जिसके चलते हॉस्पिटल में अंधेरा छा गया था। जिला अस्पताल में करीब 1 घंटे बिजली गुल रही। बिजली नहीं होने के चलते छह मरीजों का डायलिसिस बीच में रोकना पड़ा और एक मरीज का ऑपरेशन में देरी हुई।
ये भी पढ़ें: राजधानी में 2 लाख लूट की सनसनीखेज वारदातः पान दुकान पर खड़े सेल्समैन की बाइक पर रखा बैग लेकर भागा बदमाश
इस हॉस्पिटल में बैकअप में जनरेटर तो था, लेकिन उसे चालू करने के लिए डीजल नहीं था। जिससे कारण एक घंटे तक अस्पताल अंधेरा में डूबा रहा। 60 मिनट बाद जब डीजल आया, तब जाकर बिजली आई। वहीं इस लापरवारी को लेकर सीएमएचओ ने अस्पताल प्रबंधन को नोटिस जारी कर तीन दिन के अंदर जवाब मांगा है।
ये भी पढ़ें: SECL अमलाई OCM में भीषण हादसा: मिट्टी धंसने से डोजर समेत टीपर ऑपरेटर लापता, रेस्क्यू में जुटी SDRF, कंपनी की लापरवाही पर उठे गंभीर सवाल
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें