चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर से एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां पुलिस ने बदमाशों को महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने शपथ दिलाई। जिसका वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं इसका उद्देश्य भी बताया गया है। आइए जानते है आखिर पुलिस ने ऐसा क्यों किया..?

इंदौर की गांधी नगर पुलिस ने दो बदमाश नाना पाल और सागर परदेशी को पकड़ा था। दोनों को पकड़ने के बाद महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास लेकर पहुंची और शपथ दिलाई। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने चाकूबाजी की थी। पूर्व में भी अपराध दर्ज होने की बात बताई जा रही है। वहीं महात्मा गांधी पर शपथ दिलाने का उद्देश्य अहिंसा की राह पर चलने का बताया है।

ये भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर चाकू लहराना पड़ा भारीः पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार, कान पकड़कर लगवाई उठक-बैठक

गांधी नगर थाना प्रभारी अनिल यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र में बीते दिनों नवरात्रि के समय चाकूबाजी की घटना हुई थी। इसमें चार आरोपी थे, जिनमें दो को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं अब दो अदातन बदमाश नाना पाल और सागर परदेशी को पकड़ा गया है। दोनों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर जेल भेजा गया है।

ये भी पढ़ें: अंधेरे में डूबा राजधानी का सरकारी अस्पताल: बिजली गुल होने से बीच में रोकना पड़ा छह मरीजों का डायलिसिस, एक मरीज के ऑपरेशन में हुई देरी

थाना प्रभारी अनिल ने यह भी बताया कि आमजन में गुंडों बदमाशों का भय कम करने के लिए बाजार क्षेत्र में भ्रमण कराया गया है। साथ ही अपराध न करने की शपथ दिलाई गई है। बदमाशों को महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने अपराध न करने की शपथ भी दिलाई गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H