IND vs WI, 2nd Test Day 3: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज़ का दूसरा और आखिरी मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने दूसरे दिन अपनी पहली पारी 518/5 रन के स्कोर पर घोषित की। इसके जवाब में वेस्टइंडीज तीसरे दिन 248 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को फॉलोऑन दिया। वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी के आधार पर भारत से 270 रन पीछे रही। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने पाँच जबकि रवींद्र जडेजा ने तीन विकेट झटके। वेस्टइंडीज के लिए ऐलिक एथनाजे ने 41 जबकि शाई होप ने 36 रन का योगदान दिया।
बता दें कि वेस्टइंडीज की टीम ने आज चार विकेट पर 140 रन से आगे खेलना शुरू किया और 108 रन बनाने में बाकी के छह विकेट गंवा दिए। कुलदीप यादव ने घातक गेंदबाज़ी की और पाँच विकेट झटके। यह उनके टेस्ट करियर का पाँचवाँ फाइव विकेट हॉल रहा।
आज के शुरुआती तीन झटके कुलदीप ने ही दिए। उन्होंने शाई होप (36), तेविन इमलाक (21) और जस्टिन ग्रीव्स (17) को पवेलियन भेजा। इसके बाद सिराज ने जोमेल वारिकन को क्लीन बोल्ड किया। वारिकन एक रन बना सके। इसके बाद बुमराह ने खैरी पियरे को बोल्ड किया। पियरे 23 रन बना सके। आखिर में कुलदीप ने जेडन सील्स (13) को एल्बीडब्ल्यू कर वेस्टइंडीज की पारी 81.5 ओवर में 248 रन पर समेट दिया।
एंडरसन फिलिप 24 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले जॉन कैंपबेल 10 रन, तेजनारायण चंद्रपॉल 34 रन और ऐलिक एथनाजे 41 रन बनाकर आउट हुए थे। कप्तान रोस्टन चेज़ खाता नहीं खोल सके थे। भारत की ओर से कुलदीप के अलावा रवींद्र जडेजा ने तीन विकेट झटके, जबकि बुमराह और सिराज को एक-एक विकेट मिला।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H