देहरादून. प्रदेश में पेपर लीक का मुद्दा अब तक शांत नहीं हुआ है. न्याययिक आयोग की रिपोर्ट आने के बाद सरकार ने परीक्षा निरस्त कर दी है. वहीं दूसरी ओर विपक्ष अब भी इस मुद्दे पर सरकार को लगातार घेर रहा है. पूर्व सीएम हरीश रावत ने फिर से प्रदेश की धामी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी के लोग ही सीएम की पोल पट्टी खोल रहे हैं.

रावत ने पोस्ट साझा किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि सबका साथ-सबका विश्वास की बड़ी-बड़ी बातें करने वाले, उत्तराखंड में नकल जिहाद का नारा देने वाले, भाजपाइयों के पोस्टर बॉय धाकड़ धामी जी को देखकर लगता है कि अब उनकी पोल पट्टी, उनकी पार्टी के नेता ही खोल रहे हैं. हैंडसम धामी जी उत्तराखंड की जनता कह रही है, यह उत्तराखंड में पेपर लीक-लीक, मगर आप कह गए नकल जिहाद. ZenG पूछ रहा है क्या यही आपका असली चेहरा है?

इसे भी पढ़ें : ‘सत्ता के अहंकार की कुर्सी पर बैठे नेता जी सुन लो, ये जो औकात है ना…’ पेपर लीक और युवाओं को लेकर पूर्व सीएम का सरकार पर हमला, कह डाली ये बात