Bihar Elections News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले गौ रक्षा मतदाता संकल्प यात्रा के तहत जगद्गुरु अविमुक्तेश्वरानंद शंकराचार्य आज रविवार (12 अक्टूबर) को हाजीपुर पहुंचे, जहां भक्तों ने उनका स्वागत पारंपरिक तरीके से किया। इस दौरान शंकराचार्य ने साफ कहा कि, बिहार की सभी सीटों पर वे निर्दलीय गौ रक्षा उम्मीदवार उतारेंगे। उनका मकसद सिर्फ गौ रक्षा का संदेश फैलाना है।
‘हमें वोट कटवा कहलाना मंजूर’
जगद्गुरु अविमुक्तेश्वरानंद शंकराचार्य ने कहा कि, कुछ लोग डर रहे हैं कि उनके प्रत्याशी वोट काट सकते हैं। उन्होंने यह साफ किया कि, हमें ‘गौ कटवा’ कहलाने से अच्छा है कि लोग हमें ‘वोट कटवा’ कहें। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार के कई नेताओं ने न तो उनका समर्थन किया और न ही उनके उम्मीदवारों को मिलने वाली धमकियों से बचाने की कोशिश की।
‘गौ माता के बेटे-बेटियां ही काफी’
शंकराचार्य ने आगे कहा कि, आजादी के 78 साल बाद भी गौ रक्षा कानून बनाने की मांग पूरी नहीं हुई। उनका कहना था कि गाय की सेवा करने के लिए गौ माता के बेटे-बेटियां ही काफी हैं और इसके लिए उन्हें सरकार की मदद की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि, जो भी गौ रक्षा की बात करेगा, उसे ही हमारा समर्थन मिलेगा।” यह समर्थन किसी दल या नेता को नहीं, बल्कि सच्चे गौ रक्षक को मिलेगा।
बिहार के नेताओं पर बोला हमला
शंकराचार्य ने यह भी कहा कि बिहार के नेताओं ने उनके दिल को छूने की कोशिश तक नहीं की। उन्होंने दोहराया कि जनता को अब सिर्फ़ वादों पर नहीं, बल्कि काम और प्रतिबद्धता पर ध्यान देना चाहिए। हाजीपुर में उनका यह दौरा केवल धार्मिक संदेश नहीं, बल्कि राजनीतिक चेतावनी भी माना जा रहा है। उनके निर्दलीय उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरेंगे तो यह मतदान पैटर्न और राजनीतिक समीकरण को प्रभावित कर सकता है।
ये भी पढ़ें- Bihar Elections 2025: महागठबंधन में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय! दिल्ली पहुंचते ही लालू यादव का बड़ा बयान आया सामने
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें